पुलिसिया खौफ पर भारी पड़ रहा लुटेरों का दुस्साहस, घटना को अंजाम देने में नहीं हिचक रहे

लुटेरों के साफ्ट टारगेट पर सदर थाना क्षेत्र का इलाका। तीन माह में ताबड़तोड़ वारदात कर पुलिस को दी खुली चुनौती।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 01:26 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 01:26 PM (IST)
पुलिसिया खौफ पर भारी पड़ रहा लुटेरों का दुस्साहस, घटना को अंजाम देने में नहीं हिचक रहे
पुलिसिया खौफ पर भारी पड़ रहा लुटेरों का दुस्साहस, घटना को अंजाम देने में नहीं हिचक रहे

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पिछले तीन माह से लुटेरों के साफ्ट टारगेट पर सदर थाना का इलाका है। तीन माह के भीतर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती पेश की है। पुलिसिया खौफ पर लुटेरों का दुस्साहस इस बार भी भारी पड़ा। इससे पूर्व भी सदर क्षेत्र में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से लूट, आइसीआइसीआइ बैंक लूट, एसबीआइ बैंक लूट, डुमरी स्थित सिंडिकेट बैंक से लूट का प्रयास और कच्ची पक्की में कैश वैन से 24 लाख लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।

24 लाख लूटकांड का पुलिस अब तक उद्भेदन नहीं कर सकी है। बार-बार हो रही लूट की वारदात से पुलिस कार्रवाई और कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है।

एसबीआइ वाली गली में हुई लूट

भिखनपुरा में दो माह पूर्व एसबीआइ की शाखा से सात लाख की लूट हुई थी। इसमें अपराधी पकड़े गए थे। इसी बैंक वाली गली में करीब पांच सौ मीटर पर कुरियर कंपनी का दफ्तर है। जिसे लुटेरों ने रविवार को निशाना बनाया।

दो दिन का जमा था कैश

कर्मी मोनू ने बताया कि दफ्तर में शनिवार और रविवार का कैश जमा था। इसे सोमवार को बैंक में जमा करना था। लेकिन, लुटेरों ने इससे पहले ही लूट की घटना को अंजाम दिया।  

chat bot
आपका साथी