मुजफ्फरपुर के युवाओं को समाजसेवा व प्रतिभा दिखाने को मंच देगा युग सृजन

युग सृजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं समाजसेवा का अवसर प्रदान करने को मंच देगा। यह संस्था समाज के हर क्षेत्र में अपनी गतिविधियां संचालित करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 01:37 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 01:37 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के युवाओं  को समाजसेवा व प्रतिभा दिखाने को मंच देगा युग सृजन
मुजफ्फरपुर के युवाओं को समाजसेवा व प्रतिभा दिखाने को मंच देगा युग सृजन

मुजफ्फरपुर। 'युग सृजन' युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं समाजसेवा का अवसर प्रदान करने को मंच देगा। यह संस्था समाज के हर क्षेत्र में अपनी गतिविधियां संचालित करेगी। खेल-कूद, कला-संस्कृति, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में यह काम करेगी। यह बातें रविवार को संस्था के चेयरमैन डॉ. एसके पॉल की अध्यक्षता में चैंबर ऑफ कामर्स में आयोजित युग सृजन के स्थापना दिवस समारोह में वक्ताओं ने कहीं। संस्था के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय कृष्ण मोहन तिवारी को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समारोह में संस्था की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा भी की गई। डॉ. अरविद कुमार, प्रवीर तिवारी, संजय कुमार केजरीवाल, डॉ. नवीन कुमार, अभिमन्यु चौहान, संजीव रंजन, शशि भूषण पंडित, त्रिभुवन राय, अश्वनी खत्री, अविनाश साहू, डॉ. एके भट्राचार्या, ऋषि कुमार, सुनील कुमार बंका, अरिजय राज, अम्बरीश कुमार सिन्हा, शिवशंकर साहू, डॉ. संजय श्रीवास्तव, पंकज कुमार, देवन कुमार दास, डॉ. पंकज कुमार, विमल किशोर उप्पल को निदेशक और महिला इकाई का चेयरमैन डॉ. रितु राज को बनाया गया। वहीं अलका वर्मा, अर्चना पंडित, आभा रंजन, इप्सा पाठक, बबली कुमारी, सोनिया सिंह, कविता साह को निदेशक बनाया गया। अनिल कुमार को मुजफ्फरपुर खेल विकास कार्यक्रम का चेयरमैन, राजीव कुमार सिन्हा, नरेंद्र शर्मा, डॉ. फिरोजुद्दीन फैज, बलराम प्रसाद, विकास सहनी, संजय कुमार केजरीवाल, चंदन कुमार भास्कर निदेशक बनाए गए। वहीं कला-संस्कृति इकाई का चेयरमैन डॉ. शकीला अजीम, संजू केजरीवाल को आक्सीजन, संजीव कुमार एवं धीरज कुमार को अधिकार का निदेशक, भारत कुमार साहू को लूडो क्लब का संयोजक बनाया गया।

कार्यक्रम के संचालन में सचिव रवि कपूर, प्रतिभा थापा, रीतिका, दीपक कुमार, शेखर कुमार, राजेश कुमार आर्य, अनिल कुमार सिन्हा ने योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी