मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण के विरुद्ध सिर्फ अभियान के समय दिखता है असर

शहर को जाम की पीड़ा से मुक्ति दिलाने के लिए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 02:20 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 02:20 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण के विरुद्ध सिर्फ अभियान के समय दिखता है असर
मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण के विरुद्ध सिर्फ अभियान के समय दिखता है असर

मुजफ्फरपुर। शहर को जाम की पीड़ा से मुक्ति दिलाने के लिए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम बनाई गई है। बीते एक सप्ताह से निगम अतिक्रमण पर बुलडोजर चला रही है, लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है। अतिक्रमण के खिलाफ असर सिर्फ अभियान के समय ही दिखाई पड़ता है। अभियान दल के जाते ही सब कुछ पहले जैसा हो जाता है। कुछ ऐसा ही सोमवार को हुआ। अभियान दल ने आम गोला पुल से लेकर अघोरिया बाजार चौक होते हुए आरडीएस कालेज तक अतिक्रमण को ध्वस्त किया। हालांकि अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने निगम की टीम को देखते ही अपनी-अपनी दुकानें समेट ली। अभियान के दौरान संकीर्ण होने के कारण हर दिन जाम रहने वाला अघोरिया बाजार चौक खाली-खाली दिखा। अभियान के दौरान कहीं भी किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ। निगम की टीम जब आरडीएस कालेज रोड में स्लम बस्ती के पास पहुंची तो सड़क किनारे निर्मित अवैध झोपड़ियों को ध्वस्त करने में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन निगम टीम की दबिश को देखकर उन्होंने किसी प्रकार का विरोध नहीं करते हुए अवैध कब्जा को हटा लिया। आरडीएस कालेज गेट के पास भी बड़ी संख्या में बनी झोपड़ियों को हटाया गया। अभियान दल का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त विवेक कुमार, कौशल किशोर ने किया। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि इस बार अतिक्रमणकारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। जिन इलाकों से अतिक्रमण हटाया गया है वहां फिर से अतिक्रमण होता है तो चिह्नित अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी