राज्य मुख्यालय से पहुंची वैक्सीन, केंद्रों पर भेजी

टीकाकरण संकट को दूर करने के लिए राज्य मुख्यालय से वैक्सीन यहां पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 02:15 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 02:15 AM (IST)
राज्य मुख्यालय से पहुंची वैक्सीन, केंद्रों पर भेजी
राज्य मुख्यालय से पहुंची वैक्सीन, केंद्रों पर भेजी

मुजफ्फरपुर : टीकाकरण संकट को दूर करने के लिए राज्य मुख्यालय से वैक्सीन यहां पहुंची। इसे सभी पीएचसी को भेजा गया है। सदर अस्पताल स्थित जिला वैक्सीन सेंटर से औराई सीएचसी को 800, बंदरा को 200, बोचहां को 600, गायघाट को 800, कांटी को 800, कटरा को 600, कुढ़नी को एक हजार, मड़वन को 600, मीनापुर को 800, मोतीपुर को 800, मुरौल का 600, मुशहरी को 800, पारू को 800, सदर अस्पताल को 1000, साहेबगंज को 700, सकरा को 1000, सरैया को 800, एसकेएमसीएच को 500 और शहरी टीकाकरण केंद्र को 3800 वायल वैक्सीन भेजी गई है।

रीजनल वैक्सीन सेंटर से सभी जिलों में भेजी गई वैक्सीन

मुजफ्फरपुर रीजनल वैक्सीन सेंटर को राज्य स्तरीय वैक्सीन सेंटर से मंगलवार 40 हजार वैक्सीन उपलब्ध कराई गई थी। इसमें 36 हजार कोविशिल्ड व चार हजार कोवैक्सीन है। मुजफ्फरपुर रीजनल वैक्सीन सेंटर से चार जिले मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी व वैशाली जुड़े हैं। मुजफ्फरपुर को 17 हजार, शिवहर को 1700, सीतामढ़ी को 8300 व वैशाली को 9000 वायल मुहैया कराई गई है। सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि टीकाकरण अभियान नियमित चल रहा है। वैक्सीन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

कोरोना जांच करने वाली एएनएम हुईं पॉजिटिव

मुशहरी पीएचसी में कोरोना की जांच करने वाली एएनएम पॉजिटिव हो गईं। इसकी जानकारी होने पर पीएचसी में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में उन्हें क्वारंटाइन कराया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि एएनएम को क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, उनके संपर्क में आए पीएचसी के कर्मियों की जांच कराई जाएगी। मंगलवार को सिविल सर्जन भी पीएचसी आए थे। अन्य कर्मी भी उनके पास संचिका लेकर आए-गए। ऐसी स्थिति में सीएस के भी संक्रमित होने की आशका है। बता दें कि उक्त एएनएम ने सोमवार को 60 लोगों की कोरोना जांच की थी। वे सभी भी काफी आशंकित दिखे।

chat bot
आपका साथी