हत्यारोपित के दरवाजे पर ही शव का किया अंतिम संस्कार, जानें क्या है मामला..

देवरिया पुलिस ने हत्या मामले में तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की खातिर एक माह पूर्व ब्याही युवती की हत्या कर शव को बाया नदी में फेंका था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:20 PM (IST)
हत्यारोपित के दरवाजे पर ही शव का किया अंतिम संस्कार, जानें क्या है मामला..
हत्यारोपित के दरवाजे पर ही शव का किया अंतिम संस्कार, जानें क्या है मामला..

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पारू थाना क्षेत्र के पूर्वी बलिया गाव में गुरुवार को नवविवाहिता का शव पोस्टमार्टम से आते ही मृतका के परिजनों ने शव का दाह संस्कार आरोपितों के दरवाजे पर ही कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपितों द्वारा किए गए घृणित कार्य को देखते हुए इसका कोई विरोध नहीं किया। इधर, पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले में आरोपित मृतका के पति विकास कुमार, ससुर सुरेन्द्र साह व सास मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं इस मामले में आरोपित ललऊ साह उर्फ प्रशात अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। मृतका गुड्डी कुमारी की मा रामपुकारी देवी ने एसएसपी से पुत्री की हत्या के बाद शव छुपाने के मामले की जाच कर कार्रवाई की माग की है। बता दें कि देवरिया पूर्वी बलिया गाव में विगत सोमवार की देर रात दहेज में बाइक व एक लाख रुपये नहीं मिलने से आक्रोशित ससुराल वालों ने नवविवाहिता की जहर खिलाकर हत्या कर दी थी। उसके बाद साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को देवरिया के ही मिश्रौलिया पुल के पास बाया नदी में फेंक सभी चारों आरोपित फरार हो गए थे जिसकी प्राथमिकी मृतका की मा ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने बताया कि हत्या मे संलिप्त तीन आरोपितों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। अभी एक आरोपित फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने में संलिप्त व्यक्ति की जाच कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि गुड्डी की शादी विकास से महज एक माह पूर्व हुई थी।

chat bot
आपका साथी