Muzaffarpur Water loggoing : लगातार बारिश के कारण शहर को जलजमाव से मुक्ति नहीं, त्राहिमाम कर रहे शहरवासी

Muzaffarpur Water loggoing गुरुवार को अलसुबह हुई भारी बारिश से गली-मोहल्ले एवं बाजार में लगा दो से तीन फीट पानी सैकड़ों दुकानों एवं घरों में घुसा पानी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:36 PM (IST)
Muzaffarpur Water loggoing : लगातार बारिश के कारण शहर को जलजमाव से मुक्ति नहीं, त्राहिमाम कर रहे शहरवासी
Muzaffarpur Water loggoing : लगातार बारिश के कारण शहर को जलजमाव से मुक्ति नहीं, त्राहिमाम कर रहे शहरवासी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Water loggoing : लगातार दूसरे दिन गुरुवार को अलसुबह हुई भारी बारिश के पानी में शहर तैरने लगा। मुख्य बाजार हो या गली-मोहल्ले में दो से तीन फीट पानी में डूब गए। सैकड़ों घरों एवं दुकानों में पानी प्रवेश कर गया। पानी लगने से लोग जहां घरों में कैद हो गए वहीं दुकानों में पानी प्रवेश कर जाने के कारण लाखों रुपये के सामान की बर्बादी हुई है। निचले इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात हैं। पिछले एक माह से बार-बार हो रही बारिश और उसके कारण होने वाले जलजमाव से शहरवासी अब त्राहिमाम कर रहे हैं। जलजमाव से लोगों को राहत दिलाने की निगम की हर जुगत विफल साबित हो रही है। बेदम नालों में लाठी पिटने के अलावा अब उसके पास कोई चारा नहीं बच गया है।

अभी बुधवार को हुई बारिश का पानी निकल भी नहीं पाया था कि गुरुवार हो अलसुबह हुई बारिश शहरवासियों के लिए आफत बन गई। शायद दो चार मोहल्ला ही ऐसा बचा होगा जहां पानी न लगा हो। इस बार कई नए इलाके भी जलजमाव के शिकार हो गए जहां कभी पानी नहीं लगा था। मोतीझील में दो से तीन फीट पानी लगा हुआ है। फुटवियर व्यवसायी अब्दुल मजीद ने कहा है कि बारिश के कारण हुए जलजमाव से लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो गया है। निगम की नाकामी से व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पूरा मोतीझील टापू बना हुआ है। बीबीगंज निवासी राजा विनीत ने कहा कि बीबीगंज, आनंदपुरी समेत आसपास के सभी मोहल्लों में बाढ़ जैसी स्थिति है। लोग परेशान हैं। निगम ने अब हाथ खड़े कर दिए हैं। समय पर काम किया होता तो यह हालात नहीं होते। क्लब रोड, मिठनपुरा, चर्च रोड, चैपमैन स्कूल रोड, आम गोला, तिलक मैदान रोड, स्टेशन रोड, अघोरिया बाजार, बेला रोड, तीन पोखरिया रोड, पक्कीसराय रोड, चर्च रोड चंदवारा, पानी कल रोड, बालूघाट, लीची कॉलोनी, ब्रहृापुरा रेलवे कॉलोनी, गन्नीपुर, बटलर रोड, नया टोला, अतरदह समेत शहर के अधिकांश मोहल्ले डूब गए हैं।

अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने कहा कि रह-रह कर हो रही भारी बारिश के कारण जलजमाव से निजात दिलाने में बाधा उत्पन्न हो रही है। बड़े पैमाने पर नालियों एवं आउटलेट की उड़ाही हुई है। पानी तेजी से निकल रहा है। निगम इस हालात से निपटने को हर संभव उपाय कर रहा है। 

chat bot
आपका साथी