पश्चिम चंपारण के योगापट्टी से लापता युवक का शव कुमारबाग नहर से बरामद
एक सप्ताह पूर्व पत्नी ने बहन-बहनोई पर हत्या कर शव गायब करने का लगाया था आरोप डिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कुमारबाग ओपी प्रभारी सुजीत कुमार दास ने बताया कि गुरुवार की शाम नहर से सड़ी-गली स्थिति में शव बरामद किया गया।
पश्चिम चंपारण (चनपटिया), जासं। कुमारबाग ओपी क्षेत्र के चूहडी बाजार करबोला गांव के समीप नहर से पुलिस ने बजरंगी राय (25) का शव बरामद किया है। बजरंगी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूपडीह गांव का रहने वाला था। वह दिल्ली में मजदूरी करता था। आठ दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली से आया था और सीधे अपनी मां से मिलने अपने बहन-बहनोई के घर योगापट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर पटेरवा में चला गया था। उसकी मां राजकुमारी कुंअर बेटी के घर रहती है। बहन के घर से ही अगले दिन वह लापता हो गया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कुमारबाग ओपी प्रभारी सुजीत कुमार दास ने बताया कि गुरुवार की शाम नहर से सड़ी-गली स्थिति में शव बरामद किया गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकता है। इस मामले में मृतक की पत्नी ज्योति देवी ने पति के बहन-बहनोई पर जमीन हड़पने के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। ज्योति देवी ने बताया कि उसकी सास जमीन व संपत्ति पुत्रियों को दे रही है। जमीन हड़पने के लिए उसके पति की हत्या की गई है। बजरंगी के लापता होने के बाद ज्योति देवी ने योगापट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसने हत्या कर शव गायब करने की आशंका पति के बहन-बहनोई पर लगाई थी। एक सप्ताह पूर्व योगापट्टी पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया था कि उसके पति बहुत ज्यादा शराब का सेवन करते हैं। शुक्रवार को काफी शराब पीकर गांव के पास देवी माई के स्थान पर बेहोश पड़े थे। उनके बेहोशी के हालत में बहनोई दिना राय, धर्म राय, उर्मिला देवी, उमावती देवी, मनु राय मिल कर मवेशियों के रखने वाले झोपड़ी में रख कर छुपा दिए। तब से वे लापता हैं। उसने आशंका जताई थी कि उक्त लोग मिलकर पति की हत्या कर शव को गायब कर दिए हैं। प्राथमिकी के बाद योगापट्टी पुलिस काफी खोजबीन की लेकिन बजरंगी का कहीं अता पता नहीं चल सका था। गुरुवार की शाम कुमारबाग ओपी क्षेत्र से उसका शव मिला।