प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि कृषि निदेशक के खाते में लौटानी होगी

आयकरदाता किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि कृषि निदेशक के खाते में लौटानी होगी । राशि पूर्वी चंपारण जिले के 2210 किसानों से वसूले जाने हैं पीएम किसान सम्मान निधि के 196.32 लाख रुपये ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:17 PM (IST)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि कृषि निदेशक के खाते में लौटानी होगी
टैक्स लेने वाले किसानोंं को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि लौटानी होगी ।

पूर्वी चंपारण, जासं । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत आयकरदाता 2210 लाभुक किसानों से एक करोड़ 96 लाख 32 हजार राशि वसूल की जानी है। इसको लेकर सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को ऐसे किसानों की सूची उपलब्ध कराने के साथ संबंधित किसानों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है। किसानों को उक्त योजना से संबंधित राशि कृषि निदेशक बिहार पटना के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में वापस करनी होगी। राशि जमा करने के साथ किसानों को पावती रसीद प्रखंड या जिला कृषि कार्यालय में जमा करना होगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि इसकी सूचना संबंधित किसानों को बीते 27 अक्टूबर को डीबीटी कोषांग द्वारा एसएमएस के द्वारा दिया गया था।

पूर्व में यह राशि भारत कोष पोर्टल के द्वारा जमा करनी थी, लेकिन नई व्यवस्था के बाद अब किसानों को उक्त राशि कृषि निदेशक के खाते में जमा करानी होगी। उन्होंने बताया कि किसान राशि जमा कराने के बाद पावती जिला कृषि कार्यालय में जमा करेंगे। डीएओ ने बताया कि कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार के माध्यम से संबंधित चिह्नित आयकरदाता किसानों को राशि जमा कराने के लिए नोटिस उपलब्ध कराया जा चुका है। 

इन प्रखंडों के किसानों से की जानी है राशि की वसूली

आदापुर के 43, अरेराज के 139, बंजरिया के 106, बनकटवा के 25, चकिया के 86, छौड़ादानो के 65, चिरैया के 140, ढाका के 111, घोड़ासहन के 31, हरसिद्धि के 112, कल्याणपुर के 167, केसरिया के 122, कोटवा के 103, मधुबन के 79, मेहसी के 66, मोतिहारी के 128, पहाड़पुर के 76, पकड़ीदयाल के 54, पताही के 62, फेनहारा के 35, पीपराकोठी के 22, रामगढ़वा के 96, रक्सौल के 80, संग्रामपुर के 69, सुगौली के 71, तेतरिया के 58 व तुरकौलिया के 62 किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि वापस ली जानी है। 

chat bot
आपका साथी