Muzaffarpur Weather Forecast News : तापमान में इजाफा से गर्मी, अगले दो दिनों तक के लिए बारिश का अलर्ट

Muzaffarpur Weather Forecast News अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि से गर्मी बढ़ी। कुछ इलाकों में हुई छिटपुट बारिश।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:51 PM (IST)
Muzaffarpur Weather Forecast News : तापमान में इजाफा से गर्मी, अगले दो दिनों तक के लिए बारिश का अलर्ट
Muzaffarpur Weather Forecast News : तापमान में इजाफा से गर्मी, अगले दो दिनों तक के लिए बारिश का अलर्ट

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Weather Forecast News : छिटपुट बारिश के साथ ही रविवार को तापमान में इजाफा के चलते उत्पन्न गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। बीच-बीच में आसमान में छाते बादल और 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहती हवा राहत देती रही। इधर, रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक-एक डिग्री की वृद्धि हुई। अधिकतम औसत तापमान 33.0 व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा। 

15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूरबा हवा चलेगी

पिछले 24 घंटे में इलाके में छिटपुट बारिश हुई। इस दौरान कुल 1.3 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। इस माह अबतक कुल 58.2 मिमी बारिश हो चुकी है। उधर, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक अब्दुल सत्तार के अनुसार 12 अगस्त तक उत्तर बिहार में बारिश होगी। इस अवधि में 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूरबा हवा चलेगी। अधिकतम तापमान 32 से 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा।  

chat bot
आपका साथी