औराई में चाय दुकानदार को मारी गोली

औराई थाना क्षेत्र के पुपरी मोड़ स्थित चाय दुकानदार अशर्फी सिंह को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे दो गोली मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 02:59 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:08 AM (IST)
औराई में चाय दुकानदार को मारी गोली
औराई में चाय दुकानदार को मारी गोली

मुजफ्फरपुर। औराई थाना क्षेत्र के पुपरी मोड़ स्थित चाय दुकानदार अशर्फी सिंह को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे दो गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक गर्दन व एक कनपटी में गोली लगी है। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे एसकेएमसीएच भेज दिया जहा उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। मछली मारने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत

गिद्धा चौर मे मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। तनाव देख प्रशासन ने हस्तक्षेप किया। थाना परिसर में सीओ कौशल किशोर द्विवेदी व दारोगा ललन झा की उपस्थिति में शाति समिति की बैठक हुई जिसमें कमेटी गठित कर दोनों पक्षों में मेलमिलाप कराया गया। पंचायत के मुखिया विश्वनाथ दास, विहिप नेता सतीश कुमार ठाकुर, बॉबी सिंह सहित दूसरे पक्ष के लोग बैठक में मौजूद थे।

बुलेट सवार युवक के अपहरण का प्रयास, लोगों के जुटने पर भागे बदमाश मिठनपुरा थाना क्षेत्र के आमगोला पुल के निकट मंगलवार की देर शाम बुलेट सवार दीवान रोड निवासी एक युवक व कार पर सवार बदमाशों के बीच जमकर मारपीट हुई। कार सवार बदमाश युवक का अपहरण करना चाह रहे थे। लेकिन आसपास के लोगों के जुटने पर बदमाश भाग खड़े हुए। इस दौरान कई राउंड फायरिग किए जाने की भी चर्चा रही। हालांकि नगर डीएसपी रामनेश पासवान नेफायरिग की घटना से इन्कार किया है। युवक के स्वजन घटनास्थ्ल पर पहुंच उसे लेकर चुपचाप निकल गए। इससे युवक की पहचान सामने नहीं आई है। काजीमोहम्मदपुर और मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मिठनपुरा थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने कहा कि अबतक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। वे अपने स्तर से छानबीन कर रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि शराब के धंधे में प्रतिद्वंद्विता के कारण यह घटना घटी है।

chat bot
आपका साथी