दो दिनों में पाटलिपुत्र गैस एजेंसी में भी शुरू हो जाएगा ऑक्सीजन का उत्पादन

जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं वितरण को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 02:13 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 02:13 AM (IST)
दो दिनों में पाटलिपुत्र गैस एजेंसी में भी 
शुरू हो जाएगा ऑक्सीजन का उत्पादन
दो दिनों में पाटलिपुत्र गैस एजेंसी में भी शुरू हो जाएगा ऑक्सीजन का उत्पादन

मुजफ्फरपुर : जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं वितरण को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने समीक्षा बैठक की। इसमें पदाधिकारियों को पैनी नजर रखने को कहा गया। कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट भी मांगी। ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा करने के लिए दामोदरपुर स्थित पाटलीपुत्र गैस एजेंसी को चालू करने को कहा। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने इसके दो दिनों में चालू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एजेंसी की दैनिक उत्पादन क्षमता लगभग 800 सिलेंडर प्रतिदिन है।

डीएम ने ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं वितरण की लगातार मॉनीटरिग करने का निर्देश मजिस्ट्रेट को दिया। डीएसपी मुख्यालय एवं डीसीएलआर पूर्वी को निर्देश दिया गया कि संबंधित एजेंसियों और अस्पतालों पर निगरानी रखी जाए। यदि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो तत्काल संबंधित पर प्राथमिकी दर्ज करें। कालाबाजारी करने वालों पर सख्ती बरतते हुए कठोर दंडात्मक कार्रवाई करें। डीआइसी के जीएम एवं ड्रग इंस्पेक्टर को ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं उसके वितरण से संबंधित रिपोर्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। नेहरू या खुदीराम बोस स्टेडियम में शुरू होगी कोरोना ओपीडी

डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोरोना मरीजों के प्रारंभिक इलाज के लिए कोविड ओपीडी का संचालन करना शुरू किया जाए। सिविल सर्जन ने बताया कि इसके लिए सिकंदरपुर स्थित नेहरू या खुदीराम बोस स्टेडियम का चयन किया जा रहा है। यहां कोविड ओपीडी को शीघ्र चालू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैसे मरीज जो जांचोपरांत पॉजिटिव पाए गए हैं वे बिना समय गवाएं ओपीडी में पहुंचकर इलाज शुरू करा सकते हैं। वहां उनका प्रारंभिक इलाज शुरू होगा। काउंसिलिग के साथ उन्हें महत्वपूर्ण परामर्श भी दिए जाएंगे। ऑन द स्पॉट मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। कोविड का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों कड़ी निगरानी

डीएम ने निर्देश दिया कि कोविड का इलाज करने वाले निजी नर्सिंग होम के लिए तैनात मजिस्ट्रेट एवं चिकित्सक प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। रोगियों की संख्या, डिस्चार्ज रोगियों की संख्या, दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है कि नही और डेथ से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। खाद्यान्न की उपलब्धता हो सुनिश्चित, कालाबाजारी पर लगाएं रोक

खाद्यान्न के उठाव की धीमी प्रगति पर उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को चेतावनी दी। गंभीरतापूर्वक दायित्व का निर्वहन करने को कहा। खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं कालाबाजारी पर रोक लगाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने को कहा। कहा, वैसे थोक विक्रेताओं पर कड़ी नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई करें जो अनावश्यक भंडारण कर कृत्रिम अभाव उत्पन्न कर रहे हैं। इस कार्य में ढिलाई या लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसडीपीओ को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में थानावार वैसे अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराएं जिनके द्वारा कोविड का इलाज किया जा रहा है। एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर करें कार्रवाई

एंबुलेंस संचालकों द्वारा रोगियों से अत्यधिक भाड़े की वसूलने की शिकायत पर डीटीओ को निर्देश दिया गया कि एसडीओ और एंबुलेंस संचालकों के साथ बैठक कर दूरी के हिसाब से राशि तय करें। तय राशि से अधिक भाड़ा लेने वाले एंबुलेंस चालकों/ मालिकों पर सख्त कार्रवाई करें। वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50 फीसद से अधिक सवारी बिठाने और बसों को सैनिटाइज नहीं करने पर बस या संबंधित वाहन को सीज करें। ऑटो पर भी सख्ती बरती जाए। इमलीचट्टी बस स्टैंड एवं बैरिया बस स्टैंड परिसर में स्टैंड संचालकों द्वारा प्रत्येक बस कि क्षमता एवं उक्त बस की 50 फीसद क्षमता से संबंधित संख्या चस्पा कराना सुनिश्चित कराएं।

chat bot
आपका साथी