कुत्ते ने काटा तो अस्पताल जाने से पहले ध्यान रखें, आधार व राशन कार्ड दिखाने पर ही दी जाएगी सूई Muzaffarpur News

अस्पताल प्रबंधन की ओर से नोटिस जारी किया गया है। नया नियम लागू किए जाने से दूरदराज से पहुंचे मरीज और ऐसे लोग जिनका अबतक राशन कार्ड नहीं बन पाया है उन्हें काफी परेशानी हो रही है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:39 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 12:39 PM (IST)
कुत्ते ने काटा तो अस्पताल जाने से पहले ध्यान रखें, आधार व राशन कार्ड दिखाने पर ही दी जाएगी सूई Muzaffarpur News
कुत्ते ने काटा तो अस्पताल जाने से पहले ध्यान रखें, आधार व राशन कार्ड दिखाने पर ही दी जाएगी सूई Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। अगर आपको या आपके परिचित को कुत्ते ने काट लिया और रेबीज की सूई के लिए सदर अस्पताल जा रहे हैं, तो ध्यान रहे कि इसके लिए आपको आधार व राशन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। आधार कार्ड व राशन कार्ड दिखाने पर ही आपको सूई दी जाएगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है। 

 नया नियम लागू किए जाने से दूरदराज से पहुंचे मरीज और ऐसे लोग जिनका अबतक राशन कार्ड नहीं बन पाया है, उन्हें काफी परेशानी हो रही है। हालांकि प्रबंधन की मानें तो नई व्यवस्था लागू करने का मूल उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से जोडऩा है। 

 बताते चलें कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में में अक्सर कुत्ते, बंदर आदि के काटने से घायल लोग आते हैं। ऐसे मरीजों को पहले मात्र दो रुपये का पुर्जा कटवाने के बाद इंजेक्शन सरलता से मिल जाता था। मगर अब नई व्यवस्था होने से परेशानी बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी