विधायक ने की विकास कार्यो की समीक्षा

मुशहरी प्रखंड सभागार में बोचहा विधायक मुसाफिर पासवान ने विकास योजनाओं की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 01:42 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 01:42 AM (IST)
विधायक ने की विकास कार्यो की समीक्षा
विधायक ने की विकास कार्यो की समीक्षा

मुजफ्फरपुर : मुशहरी प्रखंड सभागार में बोचहा विधायक मुसाफिर पासवान ने विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान आपूर्ति, लोहिया स्वच्छता, मनरेगा ,पशुपालन, जल-नल, बिजली से संबंधित शिकायतें सामने आई। मनिका हरिकेश पंचायत की पूनम देवी के पति की मृत्यु करीब छह माह पूर्व हो गई, लेकिन कबीर अंत्येष्टि योजना की तीन हजार रुपये अबतक नहीं मिला। विधायक ने कहा कि इस संवेदनहीनता से हम काफी आहत हैं। कफन के पैसे के लिए दौड़ाने वाले सचेत हो जाएं। कहा कि किसी भी अधिकारी की लापरवाही नहीं चलेगी। कहीं से शिकायत मिली तो जनता माफ नहीं करेगी। अगर जनता के काम में कोताही हुई तो समझ लीजिए दो माह तक प्रखंड मुख्यालय को घेर कर बैठ जाएगी। उन्होंने बीडीओ महेश चंद्र व सीओ सुधाशु शेखर से कहा कि बहानेबाजी नहीं करें, हमें धरातल पर कार्य दिखना चाहिए। मौके पर विधायक पुत्र अमर पासवान, पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही, मुखिया राजहंस राय, पैक्स अध्यक्ष जयनंदन सहनी, मुखिया विजय सिंह , राजेश शर्मा ने विभिन्न विषयों पर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया। अध्यक्षता प्रमुख पप्पू कुमार ने की। बैठक में सीडीपीओ मंजू कुमारी, राघवेंद्र नारायण, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, कनीय अभियंता राजेश कुमार समेत सभी अधिकारी मौजूद थे। प्रखंड आपूíत अधिकारी बैठक में नहीं थे।

राजद मनाएगा कर्पूरी जयंती

मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के गंज बाजार स्थित कर्पूरी स्मारक भवन पर राजद के सभी प्रकिष्ठों और वरीय नेताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष हरिश्चंद्र सहनी की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन सच्चिदानंद कुशवाहा ने किया। बैठक में 28 जनवरी को कर्पूरी जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को उमाशकर सहनी, जवाहर राम, विक्रात यादव, शिवजी सहनी, अहमद अंसारी, शैल देवी आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी