अब स्नातक में एनसीसी की होगी पढ़ाई, अगले सत्र से लागू होगी व्यवस्था

बीआरए बिहार विवि के कॉलेजों में अब स्नातक में एनसीसी की पढ़ाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 01:24 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 01:24 AM (IST)
अब स्नातक में एनसीसी की होगी पढ़ाई, अगले सत्र से लागू होगी व्यवस्था
अब स्नातक में एनसीसी की होगी पढ़ाई, अगले सत्र से लागू होगी व्यवस्था

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के कॉलेजों में अब स्नातक में एनसीसी की पढ़ाई होगी। हालांकि, इसे अगले सत्र से लागू करने पर विचार हो रहा है। यूजीसी की ओर से निर्देश आने के बाद विवि की ओर से इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया गया कि इस कोर्स को पूरा करने पर छात्रों को सी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। सेना बहाली में यह छात्रों के लिए मददगार साबित होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से वैकल्पिक विषय के रूप में शुरू करने का निर्देश जारी किया है। यानी छात्र स्नातक के दौरान दो विषयों के अलावा तीसरे विषय के रूप में एनसीसी का चयन कर सकेंगे। तीन साल बाद उन्हें सी सार्टिफिकेट दिया जाएगा। इससे वे सेना में लेफ्टिनेंट के लिए आवेदन कर सकेंगे। इन छात्रों को लिखित परीक्षा में छूट मिलेगी। बताया गया कि छात्रों के कोर्स में एनसीसी के अध्ययन से उन्हें नौकरी के साथ ही अन्य कोर्स में दाखिले में भी इसका लाभ मिलेगा। नई शिक्षा नीति के तहत इसे क्रेडिट कोर्स के तौर पर लागू किया जाना है। स्नातक में लागू नहीं होगा सीबीसीएस सिस्टम :

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) नए सत्र से भी लागू नहीं हो सकेगा। कोरोना संक्रमण के कारण विवि की तैयारी नहीं हो सकी है। इसको देखते हुए इसबार इस सिस्टम को लागू नहीं किया जा सकेगा। डीएसडब्ल्यू प्रो.अभय कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में विवि में कार्य की गति काफी मंद है। ऐसे में इस सत्र से सीबीसीएस लागू कर पाना संभव नहीं है। बता दें कि विवि के पीजी कोर्स में सीबीसीएस सिस्टम प्रभावी है। इसके लागू होने के बाद से स्नातक कोर्स भी वार्षिक की जगह सेमेस्टर सिस्टम में बदल जाएगा। साथ ही अंक की जगह क्रेडिट की प्रधानता होगी। इस सिस्टम के लागू होने से छात्रों को दूसरे संकाय के विषयों का भी चयन करने की आजादी होगी। अन्य प्रदेश के विश्वविद्यालय में इस सिस्टम को लागू कर दिया गया है, लेकिन बिहार विवि की ओर से अबतक तैयारी नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी