ABVP का प्रदर्शन, एलएस कॉलेज में दिन में टॉर्च लेकर रोजगार ढूंढने निकले छात्र नेता Muzaffarpur News

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने राेजगार ढूंढो नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। एलएस कॉलेज में दिन में टार्च जलाकर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:51 PM (IST)
ABVP का प्रदर्शन, एलएस कॉलेज में दिन में टॉर्च लेकर रोजगार ढूंढने निकले छात्र नेता Muzaffarpur News
ABVP का प्रदर्शन, एलएस कॉलेज में दिन में टॉर्च लेकर रोजगार ढूंढने निकले छात्र नेता Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एलएस कॉलेज में रोजगार ढूंढो नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने दिन में टार्च जलाकर कहा- चले हम कहां चलें, टॉर्च लाइट जलाकर हम रोजगार ढूंढने चलें, डिग्रियां लेकर बने हम बेरोजगार, चलें टॉर्च लाकर ढूंढने हम रोजगार, युवा छात्र-छात्राओं की यही पुकार हमें चाहिए रोजगार देने वाली सरकार, रोजगार की आस में हमने किया ग्रेजुएशन और पीजी बिहार सरकार सत्ता की रोटी सेंकने में है बिजी जैसे स्लोगन लिखी तख्ती के साथ कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

 छात्र नेता शिवम ठाकुर व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक यादव ने कहा कि बिहार में लाखों युवा बेरोजगार हैं। जिनके पास तमाम डिग्रियां हैं। लेकिन रोजगार नहीं है। सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वादे करती है। जमीन पर हकीकत कुछ और है। बिहार के युवा शिक्षित होने के बावजूद पलायन को मजबूर हैं। जो सरकार छात्र युवाओं के लिए नहीं सोचती ऐसे सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। मौके पर जिला संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, रविभूषण कुमार, पप्पू कुमार, लंगट ङ्क्षसह महाविद्यालय कोषाध्यक्ष दीपक दास, छात्र नेता आशुतोष पाठक, रोहित कुमार, सतीश कुमार, प्रणव कुमार आलोक कुमार आदि उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी