पूर्वी चंपारण में मैट्रिक परीक्षा के दौरान सीढ़ी पर गिरने से परीक्षार्थी का सिर फूटा

परीक्षार्थी पहली मंजिल की सीढ़ी से अपने परीक्षा कक्ष की ओर जा रही थी कि इसी दौरान ज्यादा भीड़ होने की वजह से वह सीढ़ी पर गिर गई। इससे उसके सिर पर गंभीर जख्म आया। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर तैनात एएनएम श्वेता ने उक्त छात्रा का प्राथमिक उपचार किया।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 02:13 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 02:13 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में मैट्रिक परीक्षा के दौरान सीढ़ी पर गिरने से परीक्षार्थी का सिर फूटा
पूर्वी चंपारण में परीक्षा के दौरान छात्रा चोटिल।

पूर्वी चंपारण, जासं ।  मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन मंगलवार को महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी परीक्षा केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से पूर्व गिरने से एक परीक्षार्थी जख्मी हो गई। परीक्षार्थी पहली मंजिल की सीढ़ी से अपने परीक्षा कक्ष की ओर जा रही थी, कि इसी दौरान ज्यादा भीड़ होने की वजह से वह सीढ़ी पर गिर गई।  इससे उसके सिर पर गंभीर जख्म आया। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर  तैनात एएनएम श्वेता कुमारी ने उक्त छात्रा का प्राथमिक  उपचार किया। इसके बाद उसे बेहतर चिकित्सा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरैया भेज दिया गया। केंद्राधीक्षक प्यारे सतीश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षार्थी पुष्पा कुमारी थी जो  ढाका थाना क्षेत्र के सिसवा मंगल गांव की है। उपचार के बाद परीक्षा में फिर सम्मलित कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी