तैयारी पूरी, विवि हिदी विभाग में दिनकर की प्रतिमा का अनावरण आज

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी हिदी विभाग में शनिवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 01:54 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 01:54 AM (IST)
तैयारी पूरी, विवि हिदी विभाग में दिनकर की प्रतिमा का अनावरण आज
तैयारी पूरी, विवि हिदी विभाग में दिनकर की प्रतिमा का अनावरण आज

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी हिदी विभाग में शनिवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। मौके पर आयोजित होने वाले समारोह और दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय हिदी विभाग और दिनकर स्मृति-मंच की संयुक्त बैठक विभागाध्यक्ष डा.सतीश कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। डा. राय ने बताया कि प्रतिमा स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शनिवार को अपराह्न दो बजे प्रतिमा का अनावरण कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाडेय करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त मिहिर कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे। मौके पर विभाग के सहायक प्राध्यापक डा.सुशांत कुमार के सद्य: प्रकाशित शोध ग्रंथ 'डा. जगदीश प्रसाद सिंह के उपन्यासों में जीवन-मूल्यों के विविध आयाम' का लोकार्पण भी किया जाएगा। बताया कि प्रतिमा की स्थापना जन सहयोग से की जा रही है। जनता का कवि जनता द्वारा ही संस्थापित हो रहा है। हमारी संवेदना और आस्था से प्रतिमा जीवंत रहेगी और नई पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। 24 को होगा राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ : दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन 24 अक्टूबर को सुबह 10 बजे होगा। पूर्व अध्यक्ष, विश्रुत विद्वान और शोध के प्रतिमान प्रो. प्रमोद कुमार सिंह इसका शुभारंभ करेंगे। इसमें मुख्य-वक्ता के तौर पर पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एवं दिनकर रचनावली के संपादक प्रो. तरुण कुमार उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी में प्रो. रामप्रवेश सिंह, प्रो. प्रभाकर पाठक, डा.जंग बहादुर पाडेय, डा. कुमार निर्मलेन्दु, प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह, प्रो.विजय कुमार, प्रो.प्रमोद कुमार, प्रो. राजीव कुमार झा, प्रो. अरुण कुमार, प्रो.त्रिविक्रम नारायण सिंह, प्रो. शैलेंद्र चौधरी, डा.शिवनारायण (संपादक- नई धारा), प्रो. वीरेंद्र कुमार, प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता, डा.दशरथ प्रजापति वक्ता के रूप में रहेंगे। विभागीय सदस्य अलग-अलग सत्रों का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन करेंगे। मंच के सचिव राजीव रंजन ने बताया कि हम अगले वर्ष से समारोह पूर्वक दिनकर जयंती मनाएंगे। आयोजन सचिव डा. कल्याण कुमार झा ने कहा कि दिनकर हमारे अतीत ही नहीं, वर्तमान एवं भविष्य में भी हैं। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष प्रो.विवेकानंद शुक्ला, डा.सतीश कुमार, डा.ललित किशोर, डा. हेमा सहित विभागीय सदस्य वीरेंद्रनाथ मिश्र, डा. राकेश रंजन, डा. सुशांत कुमार, डा. उज्ज्वल आलोक, डा. संध्या पाण्डेय व डा. पुष्पेंद्र कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी