पश्चिम चंपारण में चरस के साथ तस्कर को एसएसबी जवानों ने खदेड़कर पकड़ा

पश्चिम चंपारण के इनरवा में एसएसबी जवानों ने चरस के साथ तस्कर को पकड़ा भारत- नेपाल बॉर्डर के आमतोला पिलर संख्या 422 के समीप एसएसबी जवानों ने दबोचा बॉर्डर पर गश्त लगा रहे थे जवान बॉर्डर पार करते दिखा संदिग्ध

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:32 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में चरस के साथ तस्कर को एसएसबी जवानों ने खदेड़कर पकड़ा
पश्‍च‍िम चंपारण एसएसबी की ग‍िरफ्त में चरस तस्‍कर। जागरण

पश्चिम चंपारण, जासं। भारत- नेपाल बॉर्डर के आमतोला पिलर संख्या 422 के समीप एसएसबी जवानों ने 4.90 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को बुधवार की रात में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के परसा जिला के सुगौली पटेरवा गांव निवासी गजेंद्र यादव के रूप में हुई है।वह रात के अंधेरे में बॉर्डर पार कर चरस की खेप लेकर पूर्वी चंपारण जाने वाला था। कोविड की वजह से सीमा पर एसएसबी की ओर से चौकसी बढ़ाई गई। रात में एसएसबी के टीम लीडर रंजीत नाथ के नेतृत्व में जवान बॉर्डर पर गश्ती में थे। उसी दौरान आरोपित पैदल बॉर्डर पारकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया। जवानों ने रोका तो भागने लगा। खदेड़कर एसएसबी जवानों ने आरोपित को पकड़ा। तलाशी के दौरान प्लास्टिक के पैकेट से 4.90 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। एसएसबी 44वीं बटालियन के उप सेनानायक शैलेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि जब्त चरस के साथ गिरफ्तार तस्कर को भंगहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। उधर, भंगहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि मामले में कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी