श्रीनारायण सिंह हत्याकांड : मुजफ्फरपुर में रहा है दबदबा, कुंदन सिंह हत्याकांड में आया था नाम

श्रीनारायण सिंह हत्याकांड शिवहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह का मुजफ्फरपुर में काफी दबदबा रहा है। उनके विरुद्ध मुजफ्फरपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुंदन सिंह हत्याकांड में उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:40 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:51 PM (IST)
श्रीनारायण सिंह हत्याकांड : मुजफ्फरपुर में रहा है दबदबा, कुंदन सिंह हत्याकांड में आया था नाम
जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्री नारायण सिंह, प्रत्याशी (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। शिवहर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल (राष्ट्रवादी) के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह का मुजफ्फरपुर में काफी दबदबा रहा है। उनके विरुद्ध मुजफ्फरपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुंदन सिंह हत्याकांड में उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पिछले साल एक फरवरी को बैरिया बस स्टैंड में इंचार्ज कुंदन सिंह को एके-47 से भून दिया गया था। इस घटना में शामिल एक युवक की एसटीएफ से मुठभेड़ हो गई थी। बस के अंदर छिपकर फायरिंग कर रहे उक्त युवक को एसटीएफ ने मार गिराया था। कुंदन सिंह की पत्नी अचला सिंह ने इस मामले में चुन्नू ठाकुर, कैलाश मिश्रा, अनिल चौबे, श्रीनारायण सिंह व प्रकाश उर्फ बादल के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच धीमी होने पर सीआइडी ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए 24 बिन्दुओं पर जांच का निर्देश दिया था। सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि कुंदन सिंह हत्याकांड में श्रीनारायण सिंह आरोपित बनाए गए थे। मामले की जांच सीआइडी कर रही है। 

 हत्याकांड को लेकर रेंज आइजी गणेश कुमार ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए सीतामढ़ी व शिवहर के एसी की संयुक्त टीम गठित की गई है। एक हमलावर भी मारा गया है, दूसरा पकड़ा गया है। मामले का जल्द ही उद्भेदन हो जाएगा।

यह है मामला

शिवहर विधानसभा सीट से जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी सह डुमरी प्रखंड के नयाटोला निवासी श्रीनारायण सिंह की शनिवार की शाम पुरनहिया थाने के हथसार गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात में हथसार निवासी सह अंगरक्षक संतोष कुमार भी मारा गया। जबकि, आलोक रंजन नामक एक समर्थक जख्मी हुआ है। जिसकी सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों में से एक को स्थानीय लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। जबकि, दूसरे को पिस्टल के साथ पुलिस ने दबोच लिया। जिसका शिवहर में इलाज जारी है। बताया गया हैं कि जनसंपर्क अभियान के क्रम में हथसार पहुंचे श्रीनारायण सिंह को घेर कर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा मृतक के शव व घायलों को सीतामढ़ी भेज दिया गया था। रात दो बजे पोस्टमार्टम बाद श्रीनारायण सिंह और संतोष का शव नयागांव लाया गया। जहां रविवार की सुबह प्रशासनिक व्यवस्था और समर्थकों की भारी भीड़ के बीच अंतिम संस्कार किया गया।

chat bot
आपका साथी