मुजफ्फरपुर जंक्शन से बदले समय से चलीं स्पेशल ट्रेनें

जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली चेन्नई शुक्रवार को बदले समय सारणी पर चली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 02:34 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 02:34 AM (IST)
मुजफ्फरपुर जंक्शन से बदले समय से चलीं स्पेशल ट्रेनें
मुजफ्फरपुर जंक्शन से बदले समय से चलीं स्पेशल ट्रेनें

मुजफ्फरपुर। जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली चेन्नई शुक्रवार को बदले समय सारणी पर चली। इसके साथ ही आठ दिसंबर को डाउन वैशाली एक्सप्रेस (स्पेशल ट्रेन), सात दिसंबर को अप 02553 वैशाली एक्सप्रेस (स्पेशल ट्रेन) बदले समय सारणी से चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेल ट्रैक के बेहतर रखरखाव सहित रेल अवसंरचना कार्यो में किए गए गुणात्मक सुधार का परिणाम है कि कई रेलखंडों पर ट्रेनों की अधिकतम गतिसीमा में वृद्धि की गई है। गति वृद्धि होने से इन रेलमार्गो पर चलने वाली कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। यात्रियों से यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व 139 डायल करके व रेलवे की वेबसाइट पर गाड़ी के समय की जानकारी लेकर जंक्शन पर पहुंचने की अपील की। कहा कि संशोधित समय से 02565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (विशेष गाड़ी) दरभंगा से सुबह 08.26 बजे प्रस्थान की। 02557 मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस (विशेष गाड़ी) मुजफ्फरपुर से 11.35 बजे प्रस्थान की। 02553 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी सात दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन सहरसा से सुबह 6.46 बजे प्रस्थान करेगी। मानसी से 7.40 बजे, खगड़िया से 7.52 बजे, बेगूसराय से 8.20 बजे, बरौनी से 9.00 बजे, दलसिंहसराय से 9.29 बजे, समस्तीपुर से 10.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.00 बजे, हाजीपुर से 11.55 बजे, सोनपुर से 12.07 बजे, छपरा से दोपहर 1.50 बजे, सीवान से 2.45 बजे, देवरिया सदर से 3.40 बजे, गोरखपुर से 5.00 बजे, खलीलाबाद से 5.40 बजे, बस्ती से शाम 6.09 बजे, गोंडा से 7.30 बजे, बाराबंकी से 8.58 बजे, बादशाहनगर से रात 9.40 बजे, एशबाग से 10.15 बजे, कानपुर सेंट्रल से 11.50 बजे, दूसरे दिन इटावा से 1.16 बजे, टुंडला से 2.40 बजे, अलीगढ़ से 3.52 बजे तथा गाजियाबाद से 5.40 बजे छूटकर नई दिल्ली सुबह 6.25 बजे पहुंचेगी । 02554 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी 08 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन नई दिल्ली से शाम 8.40 बजे प्रस्थान करेंगी। गाजियाबाद से रात 9.25 बजे, अलीगढ़ से 10.35 बजे, टुंडला से 11.40 बजे, दूसरे दिन इटावा से रात 12.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 2.30 बजे, एशबाग से 4.15 बजे, बादशाहनगर से 4.45 बजे, बाराबंकी से सुबह 5.23 बजे, गोंडा से 6.37 बजे, बस्ती से 7.47 बजे, खलीलाबाद से 8.19 बजे, गोरखपुर से 9.35 बजे, देवरिया सदर से 10.31 बजे, सीवान से 11.35 बजे, छपरा से 12.45 बजे, सोनपुर से दोपहर 1.45 बजे, हाजीपुर से 2.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 2.55 बजे, समस्तीपुर से 4.00 बजे, दलसिंहसराय से 4.20 बजे, बरौनी से शाम 5.25 बजे, बेगूसराय से 5.52 बजे, खगड़िया से 6.48 बजे तथा मानसी से 7.20 बजे छूटकर सहरसा 8.20 बजे पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी