Mata Vaishno Devi Katra: 27 जून से कामाख्या-कटरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, उत्तर बिहार के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी गाड़ी

Mata Vaishno Devi Yatra श्री माता वैष्णो देवी की दर्शन को यात्रियों की सुविधा के लिए कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 7 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को होगा। वहीं कटरा से कामाख्या का संचालन बुधवार को किया जाएगा।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:10 AM (IST)
Mata Vaishno Devi Katra: 27 जून से कामाख्या-कटरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, उत्तर बिहार के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी गाड़ी
27 जून से कामाख्या-कटरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। Mata Vaishno Devi Yatra News: यात्रियों की सुविधा के लिए 05655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन कामाख्या से 27 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को होगा। वहीं, 05656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - कामाख्या साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन कटरा से 30 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। इस गाड़ी में सभी 22 कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05655 कामाख्या - श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का 27 जून से प्रत्येक रविवार को कामाख्या से 11.00 बजे प्रस्थान कर गोलपारा, कोकराझार, न्यू अलीपुर द्वार, न्यू कोच बिहार, धूपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगडिय़ा, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, लहेरियासराय , दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, कप्तानगंज , गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट, जम्मूतवी तथा ऊधमपुर होते हुए 15.45 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में 05656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक ट्रेन 30 जून से प्रत्येक बुधवार को कटरा से 03.45 बजे प्रस्थान कर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए कामाख्या 11.30 बजे पहुंचेगी।

10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल से चलने वाली दस जोड़ी ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है। बांद्रा टर्मिनल, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, बरौनी, समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही है। सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं एवं यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को दी।

chat bot
आपका साथी