Indian Railway: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है रूट व टाइमिंग

Indian Railway/IRCTC यात्रियों की सुविधा के लिए 01321/01322 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - रक्सौल - लोकमान्य तिलक टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 21 अप्रैल 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल तथा 24 अप्रैल से रक्सौल से किया जाएगा।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:13 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:13 AM (IST)
Indian Railway: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है रूट व टाइमिंग
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। यात्रियों की सुविधा के लिए 01321/01322 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल- लोकमान्य तिलक टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 21 अप्रैल, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल तथा 24 अप्रैल से रक्सौल से किया जाएगा। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

01321 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 21.15 बजे प्रस्थान कर थाणे 21.43 बजे, भिवंडी रोड से 22.23 बजे, वसई रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन सूरत से 03. 05 बजे, बड़ोदरा से 05.10 बजे रतलाम से 09.35 बजे, कोटा से 14.55 बजे, सवाई माधोपुर से 16.45 बजे, पनियहवा से 18.30 बजे, नरकटियागंज से 20.00 बजे तथा बेतिया से 21.05 बजे खुलकर रक्सौल 23.45 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 01322 रक्सौल- लोकमान्य तिलक टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल को रक्सौल से 14:00 बजे प्रस्थान कर लोकमान्य तिलक टर्मिनल 17.00 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 19 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित 21 कोच लगाए जाएंगे। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी। 

राजकोट से समस्तीपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे की ओर से राजकोट से समस्तीपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से होकर जाएगी। बताया कि 21 अप्रैल को राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन राजकोट से समस्तीपुर के लिए 11 बजे चलेगी। यह ट्रेन शुक्रवार को छह बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 24 अप्रैल को समस्तीपुर से चलेगी। साथ ही यह ट्रेन सोमवार को राजकोट पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया, कानपुर सेंट्रल समेत अन्य स्टेशनों से इसका परिचालन होगा। 

chat bot
आपका साथी