शराब के धंधेबाज POLICE OFFICERS पर रहेगी नजर, थाने में औचक जांच को पहुंचेगी मद्य निषेध की टीम

मोतीपुर थाने से शराब बिक्री उजागर होने पर बनी रणनीति, मद्य निषेध के आइजी के निर्देश पर की जाएगी जांच।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 12:36 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 12:36 PM (IST)
शराब के धंधेबाज POLICE OFFICERS पर रहेगी नजर, थाने में औचक जांच को पहुंचेगी मद्य निषेध की टीम
शराब के धंधेबाज POLICE OFFICERS पर रहेगी नजर, थाने में औचक जांच को पहुंचेगी मद्य निषेध की टीम

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। शराब के धंधे में सक्रिय रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों पर नजर रखी जाएगी। मोतीपुर की कार्रवाई के बाद शराब के खेल में शामिल पुलिस अफसरों पर मद्य निषेध की टीम की नजर है। इस प्रक्रिया के तहत मद्य निषेध की विशेष टीम प्रत्येक थाने में औचक जांच करेगी। जांच का निर्णय मोतीपुर थाने से जब्त शराब की बिक्री का मामला उजागर होने के बाद लिया गया है।

   औचक जांच सूबे के प्रत्येक थाने में होगी। मद्य निषेध के आइजी रत्न संजय के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया जा चुका है। अब इनकी नजर से शराब के धंधे में लिप्त रहने वाले पुलिसकर्मी बच नहीं सकेंगे।

मद्य निषेध की विशेष टीम ने किया था थाने से शराब बिक्री का भंडाफोड़

गत सप्ताह मद्य निषेध की विशेष टीम ने छापेमारी कर मोतीपुर थाने से शराब बिक्री का भंडाफोड़ किया था। जांच में तत्कालीन थानेदार कुमार अमिताभ की भूमिका संदिग्ध मिली। इसके बाद मामले में आरोपित थानेदार व उसका साथ देने वाले जमादार अमरीका प्रसाद पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दोनों आरोपित पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा चुका है।

कार्रवाई के डर से किया जा रहा अपडेट

मोतीपुर की घटना के बाद लपेटे में आए निलंबित थानेदार व जमादार पर कार्रवाई को देख जिले के सभी थानाध्यक्ष मालखाना को अपडेट करने में जुट गए हैं। जब्त को विनष्टीकरण की भी कवायद तेज कर दी गई है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई जा रही।  

chat bot
आपका साथी