Bihar Assembly Elections 2020 : चुनाव में महिला व युवा मतदाताओं में जागरूकता को चलाएं विशेष अभियान

Bihar Assembly Elections 2020 दिव्यांग महिला सीनियर सिटीजन विशेषकर 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता और युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा गया। जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में कोविड 19 से संबंधित गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 09:13 PM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : चुनाव में महिला व युवा मतदाताओं में जागरूकता को चलाएं विशेष अभियान
युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा गया।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वीसी के जरिए बैठक में स्वीप से संबंधित गतिविधियों के आयोजन को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। जिसमें दिव्यांग, महिला, सीनियर सिटीजन विशेषकर 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता और युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा गया। जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में कोविड 19 से संबंधित गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए। जिले की वेबसाइट पर निर्वाचन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं आम मतदाताओं को आसानी से सुलभ हो। इसकी भी व्यवस्था करें। वीसी में डीएम डॉ. चंद्रशेखर ङ्क्षसह समेत अन्य उपस्थित थे।  

chat bot
आपका साथी