थर्मल के वरिष्ठ प्रबंधक के पुत्र की गुमशुदगी मामले में पुलिस की नजर स्थानीय युवकों पर Muzaffarpur News

दूध लेने के लिए शुक्रवार की सुबह लाल रंग की कार से निकला था कांटी बाजार। 20 हजार रुपये एटीएम से निकालने के बाद स्विच ऑफ हो गया मोबाइल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 09:23 AM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 09:23 AM (IST)
थर्मल के वरिष्ठ प्रबंधक के पुत्र की गुमशुदगी मामले में पुलिस की नजर स्थानीय युवकों पर Muzaffarpur News
थर्मल के वरिष्ठ प्रबंधक के पुत्र की गुमशुदगी मामले में पुलिस की नजर स्थानीय युवकों पर Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कांटी स्थित एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर श्रीषदेव कुमार का 30 वर्षीय पुत्र विमलेंदु शेखर शुक्रवार की सुबह से कार सहित गायब है। अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन के हाथ-पांव फूल रहे हैं। सीनियर मैनेजर ने कांटी थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

 सीनियर मैनेजर ने रंगदारी या किसी से कोई दुश्मनी की बात से इंकार किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, पूरे परिवार के साथ एनटीपीसी कॉलोनी में रहते हैं। शुक्रवार सुबह सात बजे उनका पुत्र दूध लाने के बाद कांटी बाजार की ओर अपनी नई लाल रंग की कार से निकला। देर होने पर दो घंटे बाद फोन लगाया तो स्विच ऑफ था। शनिवार की शाम तक नहीं लौटा तो, रिश्ते-नाते में काफी खोजबीन की गई, लेकिन नहीं मिला। उसके पास मोबाइल और एटीएम भी है। वह जीन्स पैंट, शर्ट, लाल रंग का जूता व चश्मा लगाकर निकला था।

 थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि घर से निकलने के बाद विमलेंदु ने अपने एटीएम से 20 हजार रुपये निकाला है। कुछ घंटे बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। पुलिस उसके अंतिम लोकेशन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। परिजन से भी पूछताछ की गई। कुछ स्थानीय युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लेकिन देर रात तक पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

विमलेंदु को उपराष्ट्रपति से मिल चुका प्रशस्तिपत्र

विमलेंदु संगीतकार है और उसके साथ कई गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हंै। नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में स्वच्छता को लेकर जब अमिताभ बच्चन प्रचार कर रहे थे, उस वक्त इन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री बनाकर भारत सरकार को भेजा था। स्वच्छता पर इनकी डॉक्यूमेंट्री को पसंद किया गया। उप राष्ट्रपति बैंकया नायडू ने प्रशस्ति पत्र भेजा।  

chat bot
आपका साथी