जरा हटके! घुड़दौड़ में 'मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस' का खिताब पर कब्जा, रोमांच ऐसा कि जानकर हैरान रह जाएंगे

Muzaffarpur News मुजफ्फपुर के बोचहां में घुड़दौड़ प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रोमांच प्रदर्शन की बदौलत कप पर कब्जा जमाया दूसरे स्थान पर समस्तीपुर और तीसरे पर बक्सर का घोड़ा रहाइलाहाबाद का घोड़ा चौथे और लुधियाना का घोड़ा छठें स्थान पर रहा

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:09 AM (IST)
जरा हटके! घुड़दौड़ में 'मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस' का खिताब पर कब्जा, रोमांच ऐसा कि जानकर हैरान रह जाएंगे
मुजफ्फरपुर के बोचहां में देश के अलग-अलग जगहों से आएं थे घोड़े। जागरण

मुजफ्फरपुर (बोचहां), जासं । घुड़दौड़ का रोमांच शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के बोचहां में देखने को मिला। यहां के गरहां स्थित सिंघैला चंवर मैदान में सुबह प्रतियोगिता शुरू हुई लोगों का हुजूम उत्साह बढ़ाता रहा। रेसकोर्स जैसी व्यवस्था तो नहीं थी, लेकिन दर्शकों की भीड़ कम नहीं थी। हर कोई पिछले विजेता बक्सर के बोल्ट के अलावा लुधियाना के बेताज बादशाह और इलाहाबाद के बादशाह पर दांव लगाए था। लेकिन, इन सभी को पछाड़ते हुए मुजफ्फरपुर के घोड़े 'मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस' ने कप पर कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर समस्तीपुर और तीसरे पर बक्सर का घोड़ा रहा। 

सुबह नौ बजे स्व. अर्जुन राय चेतक घुड़दौड़ प्रतियोगिता-2021 शुरू हुई तो मैदान में सूबे के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश व नेपाल से घोड़े के साथ पहुंचे 46 सवारों ने भाग लिया। प्रतियोगिता चार राउंड चली। अंतिम राउंड में आठ घुड़सवार बचे थे। इसमें बोचहां प्रखंड की रामपुर जयपाल पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार का घोड़ा 'राजू उर्फ मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस' पहले, समस्तीपुर के कुणाल कुमार का घोड़ा 'कल्लू राजाÓ दूसरे और बक्सर के मधु सिंह का घोड़ा 'बेताज बादशाह' तीसरे स्थान पर रहा। चौथे स्थान पर इलाहाबाद के पप्पू बेली का घोड़ा बादशाह, पांचवें पर यूपी के ही गाजीपुर के विनोद गुप्ता का घोड़ा, छठे पर पंजाब के लुधियाना के हरविंदर सिंह का घोड़ा बेताज बादशाह, सातवें पर आरा के बिट्टू का घोड़ा और आठवें पर खगडिय़ा के कटिमन सिंह का घोड़ा रहा। पिछली बार का विजेता बक्सर का बोल्ट इस बार काफी पीछे रहा।

घोड़ा मालिक अजय सिंह इससे काफी निराश थे। इससे पहले सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने पहला पुरस्कार मोटरसाइकिल मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के घोड़े के राइडर विकास यादव को दिया। दूसरे विजेता को मुखिया संंघ के अध्यक्ष भरत राय ने एलईडी टीवी और तीसरे विजेता को समाजसेेेवी हंसलाल राय ने कूलर दिया। वहीं, बच्चा घोड़ा की घुड़दौड़ में पहला स्थान मुजफ्फरपुर के हरदी गांव के राकेश कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह को मिला। समाजसेवी रामबाबू राय के हाथों साइकिल देकर उन्हें सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर साठ बक्सर के अजय सिंह को होम थियेटर और तीसरे स्थान पर मोतिहारी के नंंदकिशोर सहनी को सीलिंग फैन देकर पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी