तस्कर अब हाइप्रोफाइल महिलाओं के सहारे धंधे को आगे बढ़ा रहे, मुजफ्फरपुर की डीआरआइ टीम ने इस तरह किया मामले का पर्दाफाश

राजधानी एक्सप्रेस से एक किलो सोना संग महिला को पकड़ा डीआरआइ ने पूछताछ करने के बाद छोड़ा। चंडीगढ़ की महिला का तस्कर कैरियर के रूप में कर रहे इस्तेमाल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 03:53 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 03:53 PM (IST)
तस्कर अब हाइप्रोफाइल महिलाओं के सहारे धंधे को आगे बढ़ा रहे, मुजफ्फरपुर की डीआरआइ टीम ने इस तरह किया मामले का पर्दाफाश
तस्कर अब हाइप्रोफाइल महिलाओं के सहारे धंधे को आगे बढ़ा रहे, मुजफ्फरपुर की डीआरआइ टीम ने इस तरह किया मामले का पर्दाफाश

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से करीब एक किलोग्राम सोना के साथ महिला को पकड़ा गया। पाटलिपुत्र जंक्शन पर गुरुवार रात डीआरआइ ने आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके वर्णवाल के सहयोग से एसी थ्री बोगी में छापेमारी कर उसे पकड़ा। उसके पास से 996 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद हुए। पूछताछ के लिए उसे मुजफ्फरपुर डीआरआइ (राजस्व खुफिया निदेशालय) के कार्यालय में लाया गया। डीआरआइ के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पूछताछ से पता चला कि महिला चंडीगढ़ की रहने वाली है और तस्कर नहीं है। कैरियर के रूप में इसका इस्तेमाल किया गया। नई दिल्ली से गुवाहाटी और गुवाहाटी से नई दिल्ली का टिकट देकर उसे भेजा गया। सोना लाने के एवज में आठ हजार रुपये तय किए गए थे। डीआरआइ अधिकारी ने उक्त महिला के पते का सत्यापन करने के बाद उसके स्वजनों से बात करके उसे छोड़ दिया। 

म्यंमार बॉर्डर से हो रही तस्करी

पकड़ा गया सोना म्यंमार से लाया जा रहा था। उसकी तस्करी कर गुवाहाटी से नई दिल्ली भेजा जा रहा था। 996 ग्राम सोना की कीमत 52 लाख 69 हजार 613 बताई गई है। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से तस्करी का सोना लेकर दिल्ली जाने की जानकारी मुजफ्फरपुर राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों को मिली। उसके बाद टीम ने सीधे बर्थ पर पहुंचकर महिला को हिरासत में ले लिया। महिला कांस्टेबल से जब तलाशी कराई गई तो उसके पास से सोने के छह बिस्किट बरामद हुए।  

chat bot
आपका साथी