मिठनपुरा में शराब के साथ धंधेबाज पकड़ाया, स्कूटी जब्त

मिठनपुरा थाने की पुलिस ने रामबाग चौरी इलाके में छापेमारी कर छह कार्टन शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 01:07 AM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 01:07 AM (IST)
मिठनपुरा में शराब के साथ धंधेबाज पकड़ाया, स्कूटी जब्त
मिठनपुरा में शराब के साथ धंधेबाज पकड़ाया, स्कूटी जब्त

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने की पुलिस ने रामबाग चौरी इलाके में छापेमारी कर छह कार्टन शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसकी पहचान विजय कुमार वर्मा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मोतिहारी पीपराकोठी का रहने वाला है। वर्तमान में रामबाग में किराये के मकान में रहकर शराब का धंधा करता था। मिठनपुरा थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है। कहा कि शराब मिलने के बाद कमरे को सील कर दिया गया है। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रामबाग चौरी में शराब का धंधा किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर विजय के कमरे से चार कार्टन शराब जब्त की। इस दौरान उसके यहां से दो कार्टन शराब लेकर जा रहे स्कूटी सवार पुलिस को देख भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी से भी दो कार्टन शराब जब्त की। पुलिस का कहना है कि फरार धंधेबाज की पहचान रामबाग के पिटू कुमार के रूप में हुई है। उसकी स्कूटी जब्त कर ली गई है। दोनों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चार बोतल शराब बरामद, धंधेबाज फरार

नगर थाना पुलिस ने सिकंदरपुर स्टेडियम के निकट एक झोपड़ी में छापेमारी कर चार बोतल शराब बरामद की है। धंधेबाज सुजीत चौधरी फरार हो गया। वह अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर शराब का धंधा करता था। नगर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक नागेश्वर मंडल ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी