बैंकों के 400 करोड़ रुपये बकाया, वसूली में सुस्ती Muzaffarpur News

जिले में नीलामवाद की कार्रवाई की धीमी गति से नहीं हो पा रही राशि की वसूली। आयुक्त के आदेश से 16 अधिकारी बने नीलाम पदाधिकारी लेकिन नहीं बदली स्थिति।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 10:17 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 10:17 AM (IST)
बैंकों के 400 करोड़ रुपये बकाया, वसूली में सुस्ती Muzaffarpur News
बैंकों के 400 करोड़ रुपये बकाया, वसूली में सुस्ती Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले में विभिन्न बैंकों के लगभग चार सौ करोड़ रुपये सैकड़ों लोगों के पास बकाया है। मगर, नीलामवाद पदाधिकारियों की सुस्ती से इसकी वसूली नहीं हो पा रही। स्थिति यह है कि कई नीलामवाद पदाधिकारियों ने एक भी मामले का निपटारा नहीं किया है। हाल के माह में इसके निपटारे की गति और धीमी है। यह स्थिति तब है जब प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश के बाद जिले में 16 पदाधिकारियों को नीलामवाद पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

मात्र 1469 मामलों का निपटारा

डीएम की समीक्षा में यह बात सामने आई कि जिले के 16 नीलामवाद पदाधिकारियों ने अब तक 1469 मामलों का ही निपटारा किया। इसमें करीब 26 करोड़ रुपये की ही वसूली की जा सकी। इसमें कई पदाधिकारियों के खाते में वसूली राशि शून्य है। जबकि उन्हें करोड़ों रुपये की वसूली की जिम्मेदारी है।

प्रमादी मिलरों से भी वसूले जाने हैं करोड़ों रुपये

बैंकों के बकाये के अलावा प्रमादी मिलरों से भी करोड़ों रुपये की वसूली की जानी है। मगर, इसमें भी सुस्ती है। स्थिति यह है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के बकाये की भी वसूली नहीं हो सकी है। इसमें कई जिले व राज्य से बाहर के भी हैं। सरकार स्तर से कई बार निर्देश दिए जाने के बाद भी 21 मिलरों के पास करोड़ों रुपये बकाया है।

आंकड़ों पर एक नजर

कुल मामले : 21 हजार 57

निष्पादित : 1469

लंबित : 19 हजार 588

कुल बकाया राशि : 424 करोड़ 84 लाख 78 हजार रुपये

वसूली : 26 करोड़ 67 लाख 14 हजार

लंबित बकाया : 398 करोड़ 17 लाख 64 हजार 

chat bot
आपका साथी