गौतम हत्याकांड में विशेष टीम ने छह को उठाया, पूछताछ

अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर इलाके में हुए अभिनव उर्फ गौतम की हत्या मामले में विशेष पुलिस टीम ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 01:42 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 01:42 AM (IST)
गौतम हत्याकांड में विशेष टीम
ने छह को उठाया, पूछताछ
गौतम हत्याकांड में विशेष टीम ने छह को उठाया, पूछताछ

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर इलाके में हुए अभिनव उर्फ गौतम की हत्या मामले में विशेष पुलिस टीम ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन तीनों से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर शुक्रवार की देर रात तक कई जगहों पर छापेमारी की जा रही थी। अब तक की जांच में स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है। कई बातों का पता चला है, जिस पर पुलिस की आगे की कार्रवाई चल रही है। बता दें कि गौतम के पिता प्रकाश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में दो महिला समेत सात को नामजद करते हुए ग्यारह लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में साजिश के तहत हत्या की बात कही गई है। प्राथमिकी में अहियापुर सहबाजपुर इलाके के नीरज कुमार, मिन्ता देवी, बबलू कुमार, दीपू कुमार, भूषण कुमार, कुंदन कुमार व मनोज पासवान की पत्नी के साथ चार अज्ञात लोगों को शामिल किया गया है। मृतक के पिता को धमकी मिली है। इसमें केस उठा लेने की धमकी दी गई है। नहीं तो अंजाम बुरा होगा। शिकायत मिलने पर पुलिस इन बिदुओं पर जांच कर रही है। इधर, हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर केस के जांच अधिकारी ने शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश की और नक्शा बनाया। इसके अलावा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि गौतम के मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा। साथ ही टावर लोकेशन भी निकाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि किन-किन के संपर्क में वह था। बता दें कि गुरुवार की शाम सहबाजपुर इलाके के एक अर्धनिर्मित मकान से लापता गौतम का शव मिला था। प्रथम दृष्टया ईंट से कूचकर हत्या की बात बताई जा रही थी। क्योंकि मृतक के चेहरे व शरीर के कई जगहों पर गंभीर जख्म थे। बताते चलें कि बुधवार की सुबह 10 बजे गौतम घर से जीरोमाइल निकला था। इसके बाद शाम तक घर नहीं लौटा था। स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी क्रम में गुरुवार की शाम उसका शव मिला था। पुलिस का कहना है कि जिस जगह पर घटना हुई है। वहां पर स्मैक पीने वालों का अड्डा रहता है। इसके कारण स्मैकियर पर भी संदेह गहरा गया है। हालंाकि अभी अधिकारिक रूप से कुछ नहीं बोला जा रहा। अधिकारियों का कहना है कि अभी सभी बिदुओं पर जांच कर पुलिस की कार्रवाई चल रही है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने सिर्फ इतना कहा कि जल्द नतीजे सामने आएंगे।

chat bot
आपका साथी