Sitamarhi News : विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपना पैतृक भवन व भूमि स्कूल के नाम दिया दान

Sitamarhi News जिला निबंधन कार्यालय जाकर पूरी की कागजी प्रक्रिया सीतामढ़ी ज‍िले के रुन्नीसैदपुर के अथरी गांव के पैतृक भवन व भूमि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के नाम से रजिस्ट्री कर दान में दिया। इनकी इस फैसले की हो रही प्रशंसा।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 10:13 PM (IST)
Sitamarhi News : विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपना पैतृक भवन व भूमि स्कूल के नाम दिया दान
पैतृक भवन व भूमि को स्कूल के लिए दान कर लौटते विधान परिषद उप नेता व पूर्व मंत्री देवेशचंद्र ठाकुर।

सीतामढ़ी, जासं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल बेमिसाल कार्यकाल के अवसर पर विधान परिषद में जदयू के उप नेता सह पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर ने अपना पैतृक भवन व भूमि एक स्कूल के नाम कर दिया। रुन्नीसैदपुर प्रखंड के अथरी गांव स्थित पैतृक भवन व भूमि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल को बजाब्ता उसके नाम से रजिस्ट्री कर दान में दिया। सीतामढ़ी जिला मुख्यालय डुमरा स्थित निबंधन कार्यालय जाकर इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी की। विधान पार्षद श्री ठाकुर के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है।

जदयू के वरिष्ठ नेता व प्रख्यात अधिवक्ता विमल शुक्ला ने प्रशंसा करते हुए कहा कि देवेश बाबू एक ऐसे राजनीतिज्ञ हैं जिनका पूरा जीवन समाज सेवा के लिए ही समर्पित है। विधान पार्षद ने कहा कि भारतीय संस्कृति को जीवंत रखते हुए शिक्षा के साथ देशनिर्माण एवं अपने माता-पिता को सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप अपने पैतृक भवन एवं भूमि को दान दिया है। कहा कि उनके पैतृक आवास, रुन्नी सैदपुर के अथरी स्थित पैतृक भवन व भूमि पर माता-पिता के नाम पर पूर्व से लोक शिक्षा समिति की बाल इकाई अवध ठाकुर रंभा देवी सरस्वती शिशु मंदिर का संचालन हो रहा था।

आज भूमि और भवन के दानस्वरुप प्राप्ति के पश्चात लोक शिक्षा समिति, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शैक्षनिक इकाई है एवं विश्व की सबसे बड़ी शैक्षणिक संगठन है। स्थायी रूप से इस क्षेत्र मे स्थापित हो गया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि विश्वास है कि परस्पर सहयोग से भविष्य मे अवध ठाकुर रम्भा देवी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यामंदिर के रूप मे उत्क्रमित हो तथा शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप मे स्थापित होगा। विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा ने इसके लिए पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर के प्रति आभार जताया है। इस महत्वपूर्ण कार्य को लक्ष्य तक पहुंचाने में पवन कुमार वत्स ,प्रधानाचार्य अर्चना लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, अमरेंद्र सिंह का अविस्मरणीय सहयोग एवं समर्पण रहा है। जदयू के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता विमल शुक्ला, भाजपा नेता अरुण गोप, लाला प्रमोद, भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, जदयू नेता सह मुखिया संजीव भूषण गोपाल, रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा, परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद, बथनाहा विधायक अनिल राम व सीतामढ़ी विधायक डॉ.मिथिलेश कुमार सहित गण्यमान्य लोगों ने इसके लिए विधान परिषद उप नेता देवेशचंद्र ठाकुर को बधाई देते आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी