Sitamarhi News: हर-हर महादेव के जयघोष के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन से प्रस्थान किए श्रद्धालु

इस गाड़ी से तीर्थयात्री काफी कम खर्च में विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन कर सकते हैं। उन्होनें यात्रियों से आग्रह किया कि वे यात्रा समाप्ति के बाद अपने गांव-समाज में इस यात्रा का अनुभव साझा करें ताकि अन्य यात्री भी इस प्रकार के यात्रा का लाभ लें सके।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 02:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 02:11 PM (IST)
Sitamarhi News:  हर-हर महादेव के जयघोष के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन से प्रस्थान किए श्रद्धालु
रक्सौल से वाया सीतामढ़ी- दरभंगा होते हुए गई आस्था स्पेशल ट्रेन। फोटो- जागरण

सीतामढ़ी, जासं। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा हिन्दुओं के आस्था से जुड़े उज्जैन, सोमनाथ, अयोध्या, वाराणसी आदि जगहों पर दर्शन को लेकर 21अक्तूबर(गुरुवार) को आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। दरभंगा - नरकटियागंज रेल खंड के रक्सौल रेलवे स्टेशन से सज - धज कर श्रद्धालु भक्तों को लेकर सुबह के 08:00 बजे ट्रेन खुली। जो सीतामढ़ी सुबह 09:40 में पहुंची। ट्रेन 10 मिनट का ठहराव कर यहां से प्रस्थान की। 10 मिनट ठहराव मेे ही स्टेशन पर हर- हर महादेव की जयघोष से स्टेशन परिसर का वातावरण भक्तिमय हो गया। सीतामढ़ी जंक्शन से कुल 30 श्रद्धालु इस ट्रेन से प्रस्थान किया। 

जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा कुल आठ बॉडिंग स्टेशन बनाया गया है। जहां से श्रद्धालु भक्त इस ट्रेन में सवार होंगे। आस्था स्पेशल ट्रेन वाया दरभंगा होते हुए प्रस्थान की। यह ट्रेन दरभंगा में सुबह 11:40 बजे, समस्तीपुर 12:50 में, मुजफ्फरपुर 14:20 बजे, हाजीपुर शाम 16:30 , पाटलिपुत्र शाम के 16:40 में तथा दानापुर 16:50, आरा 17:25, बक्सर 18:30, दिलदार नगर 19:10, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रात्रि के 20:35 बजे पहुंचेगी। वहां से मानिकपुर, सतना, कटनी मुरवार, सौगोर, वीना जंक्शन व संत हरदाराम नगर होते हुए 22 अक्टूबर की शाम 16:35 में उज्जैन पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम के बाद 23 अक्तूबर को उज्जैन के विभिन्न मंदिर में यात्रियों को दर्शन करा कर ट्रेन 24 अक्तूबर के दिन के 12:35 में अपने अगले पड़ाव सोमनाथ व अन्य तीर्थ स्थलो के लिए प्रस्थान करेगी।

सीतामढ़ी जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद द्वारा इस गाड़ी में चढ़ने वाले यात्रियों धन्यवाद देते हुए सुखद यात्रा की कामना की। इस अवसर पर उप स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह के साथ इस दौरान वाणिज्य निरीक्षक वरुण कुमार सिंह, आरपीएफ एसआई मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल उमेश कुमार ने यात्रियों से भेंट की तथा उन्हें सुरक्षित एवं सुखद यात्रा के लिए अपनी शुभकामना दी। उन्होनें कहा कि इस गाड़ी से तीर्थयात्री काफी कम खर्च में विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन कर सकते हैं। उन्होनें यात्रियों से आग्रह किया कि वे यात्रा समाप्ति के बाद अपने गांव-समाज में इस यात्रा का अनुभव साझा करें ताकि अन्य यात्री भी इस प्रकार के यात्रा का लाभ लें सके। 

chat bot
आपका साथी