मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सिंगल यूज पानी बोतल क्रशिंग मशीन बंद

देश में सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों में पानी बिक्री पर प्रतिबंध है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 03:35 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 03:35 AM (IST)
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सिंगल यूज पानी बोतल क्रशिंग मशीन बंद
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सिंगल यूज पानी बोतल क्रशिंग मशीन बंद

मुजफ्फरपुर : देश में सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों में पानी बिक्री पर प्रतिबंध है। फिर भी यहां रेलवे स्टेशन परिसर और इसके आसपास में धड़ल्ले से सिंगल यूज बंद प्लास्टिक बोतलों में पानी की बिक्री हो रही है। साल 2019 में गांधी जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर प्रतिबंध की घोषणा की थी। उसके बाद ऐसी बोतलों का दुबारा कोई इस्तेमाल नहीं करे इसके लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे की ओर से प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन लगाई गई थी। लेकिन उसकी देखरेख नहीं होने से करीब एक साल से मशीन खराब पड़ी है। खराब बोतल क्रशिंग मशीन किस काम की

पटना के बाद रेलवे को उत्तर बिहार के सबसे अधिक आय देने वाले मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन किसी काम की नहीं है। इसके लगाने के पीछे यही मकसद थी कि स्टेशन को स्वच्छ रखा जा सके। जबकि देश के कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर यह बखूबी कार्य कर रहा है। इससे स्वच्छता में उन स्टेशनों की रैंकिंग भी देश स्तर पर अच्छी रहती है, लेकिन मुजफ्फरपुर स्टेशन स्वच्छता की रैंकिंग में सबसे पीछे चल रहा है। यहां स्टेशन पर स्वच्छता के लिए पहल से सोनपुर रेलमंडल के अधिकारियों को कोई वास्ता नहीं लगता है। पानी पीने के बाद यात्री छोड़ देते बोतल

यात्री पानी पीने के बाद बोतल को बोगियों में छोड़ देते हैं। कुछ यात्री प्लेटफार्मो, रेल यार्ड या फिर रेल पटरियों पर बोतल फेंक देते हैं। अवैध वेंडर इनमें फिर से पानी भरकर यात्रियों को बेचते हैं। इससे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों के प्रवेश की भी आशका प्रबल रहती है। यही नहीं, प्लास्टिक बोतलों से नालिया जाम होती रहती हैं। बारिश के समय रेल पटरियों पर पानी चढ़ने से परिचालन में बाधा आती है। प्रशिक्षण के बाद भी अमल नहीं

रेल मंडल प्रबंधकों को अन्य देशों की रेल प्रणालियों के बारे में जानकारी के लिए विदेश भेजा जाता है। लेकिन विदेशों में प्रशिक्षण पाने के बाद भी उन चीजों को अधिकारी अमल में नहीं लाते।

chat bot
आपका साथी