प्रशासनिक सख्ती के बाद रविवार को दूसरे दिन बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

शनिवार की गई प्रशासनिक सख्ती का असर रविवार को शहर के बाजार में दिखा। तमाम दुकानें बंद रहीं। वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:16 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 01:16 AM (IST)
प्रशासनिक सख्ती के बाद रविवार को दूसरे दिन बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
प्रशासनिक सख्ती के बाद रविवार को दूसरे दिन बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

मुजफ्फरपुर। शनिवार की गई प्रशासनिक सख्ती का असर रविवार को शहर के बाजार में दिखा। तमाम दुकानें बंद रहीं। वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि, कुछ इलाकों में गली-मोहल्लों की दुकानें खुली रहीं। जहां पुलिस ने डंडे बरसाए। इसके चलते अफरातफरी मच गई। उधर, बगैर मास्क के निकले, बेवजह सड़क पर निकले, सड़क के किनारे मजमा लगाने और बंदी के बावजूद दुकान खोलने वालों की भी पुलिस ने जमकर क्लास लगाई। कई की पिटाई की तो कई से जुर्माना वसूला। लॉकडाउन के तहत बंदी का पालन कराने के लिए एसडीओ और एसडीपीओ खुद सड़क पर उतरे। बताते चलें कि लॉकडाउन के दौरान शहर में सोमवार से शुक्रवार तक ही दुकानों का संचालन करना है। शनिवार और रविवार को दूध, दवा और पेट्रोल पंप को छोड़ अन्य सभी दुकानें बंद रखने का डीएम द्वारा आदेश जारी किया गया है। इसके बावजूद दुकान खोल कर प्रशासनिक आदेश की हवा निकाल रहे दुकानदारों के खिलाफ रविवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई। जीरोमाइल, बैरिया, चांदनी चौक, गोबरसही, भगवानपुर,रेवा रोड, कन्हौली, बेला, क्लब रोड, सादपूरा, मिठनपुरा, हाथी चौक, जेल चौक, कच्ची-पक्की, गोला रोड, अंडी गोला रोड, अखाड़ाघाट, कंपनीबाग, जवाहर लाल रोड, सरैयागंज, तिलक मैदान रोड, इस्लामपुर, कल्याणी, मोतीझील, माड़ीपुर, लेलिन चौक, स्पीकर चौक व अघोरिया बाजार के इलाकों में पूरे दिन पुलिस की अलग-अलग टीमें गश्त लगाती रही। वहीं कार्रवाई करती रही। प्रशासनिक आदेश के विरुद्ध दुकान खोलने पर प्रशासनिक टीम ने शहर की दो दुकानें सील कर दी। वहीं पूरे दिन चलाए गए अभियान के दौरान बगैर मास्क निकले 107 लोगों से 3690 रुपये बतौर जुर्माना वसूला। वाहन एक्ट के तहत 11 वाहन चालकों से 32,500 रुपये भी वसूले गए। इसकी जानकारी डीपीआरओ कमल सिंह ने दी है।

chat bot
आपका साथी