मधुबनी में नल-जल योजना की राशि विचलन करने के मामले में मुखिया व सचिव से शोकाज

नल-जल योजना की राशि का विचलन गली-नाली में करने का मामला। डीएम ने फुलपरास के बीपीआरओ से मांगी जांच रिपोर्ट। 21 अक्टूबर को जारी किया गया संबंधित पत्र। डीएम ने फुलपरास के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी को दिया निर्देश।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:28 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:28 AM (IST)
मधुबनी में नल-जल योजना की राशि विचलन करने के मामले में मुखिया व सचिव से शोकाज
इस वजह से नल जल योजना को समय पर पूरा नहीं किया जा सका। फाइल फोटो

मधुबनी, जासं। जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने नल-जल योजना की राशि का विचलन गली-नाली योजना में करने एवं नल-जल योजना को अपूर्ण रहने संबंधी कथित मामले में फुलपरास प्रखंड की धर्मडीहा पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है। इससे संबंधित पत्र 21 अक्टूबर को जारी किया गया है। इस बाबत जारी पत्र में जिक्र किया गया है कि उक्त पंचायत में नल-जल योजना से प्राप्त राशि का विचलन नियम के विरुद्ध गली-नाली योजना में कर दिया गया है। जिससे धर्मडीहा पंचायत में आठ वार्डों (वार्ड संख्या दो, तीन, चार, सात, आठ, 10, 12 एवं 13) में नल-जल योजना अपूर्ण है। इस पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि प्रति वार्ड 12.13 लाख रुपये गली-नाली योजना में व्यय का प्रावधान है। जबकि, इस विभागीय निर्देश का उल्लंघन कर गली-नाली योजना में दो करोड़ 10 लाख 57 हजार 500 रुपये का विचलन किया गया है।

वहीं, मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना में मात्र एक करोड 29 लाख 40 हजार रुपये ही हस्तांतरित किया गया। जिस कारण ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना लंबित है। उक्त मामले में डीएम ने मुखिया एवं पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है कि क्यों नहीं पद का दुरुपयोग करने, विभागीय नियम की अवहेलना कर मनमाने तरीके से राशि का विचलन कर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना को असफल करने के आरोप में उनके विरुद्ध विधिसम्मत, अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाए। डीएम ने फुलपरास के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी को उक्त पत्र की प्रति सभी संबंधितों को तामिला कराकर तामिला रिपोर्ट समर्पित करने का भी निर्देश दिया है। यह भी निर्देश दिया है कि संबंधित मामले की विस्तृत जांच कर जांच रिपोर्ट अपने मंतव्य के साथ जांच रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराएं। 

chat bot
आपका साथी