बिजली के शॉर्ट सर्किट से दर्जनभर घर जलकर राख

सकरा प्रखंड की रामपुरकृष्णा पंचायत अंतर्गत वार्ड 11 के खासपट्टी गाव में आग लगने से दर्जनभर घर जलकर राख हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 02:22 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 02:22 AM (IST)
बिजली के शॉर्ट सर्किट से दर्जनभर घर जलकर राख
बिजली के शॉर्ट सर्किट से दर्जनभर घर जलकर राख

मुजफ्फरपुर : सकरा प्रखंड की रामपुरकृष्णा पंचायत अंतर्गत वार्ड 11 के खासपट्टी गाव में आग लगने से दर्जनभर घर जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गाव में हड़कंप मच गया। अगलगी में घर में रखे सामान समेत खाने-पीने का सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी में करीब पांच लाख का सामान जलकर राख हो गया। मुखिया अर्चना कुमारी ने पीड़ित परिवार से मिलकर सहायता का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आग बिजली के शॉर्ट सíकट से लगी। लोग बिजली करंट लगने के भय से आग बुझाने भी नहीं जा रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। अग्निशमन बल के आने के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर. पंचायत के मुखिया पति पंकज ठाकुर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। तकरीबन एक दर्जन घर जलकर राख हो गए जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है।

अग्निपीड़ितों में बांटी राहत

बोचहां प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक मुसाफिर पासवान के पुत्र सह समाजसेवी अमर पासवान ने नौ अग्निपीड़ितों के बीच पॉलीथिन और 98 सौ का चेक दिया। विधायक पुत्र ने निजी कोष से भी पीड़ितों को नकदी दी। बता दें कि उनसर पंचायत के बोरबारा गाव में दो दिन पूर्व आग लगने से नौ घर सहित सारा समान जल गया था। मौके पर मुखिया रंजीत सिंह, हुलास पासवान, शशि कुमार, विजय कुमार, विनय कुमार, असगरी खातून, प्रमुख पति राम शोभित पासवान, पंसस उमेश पासवान, सकलदीप सहनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी