Sheohar Panchayat Election 2021: अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी, दिए गए कई निर्देश

Bihar Panchayat Election 2021 जिला परिषद के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी लाल देवराम कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भगवती शरण तिवारी अभियंता भवन प्रमंडल बृजेश सहायक सहायक निदेशक उद्यान सुजीत कुमार व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पिपराही मनीष कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:48 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:48 AM (IST)
Sheohar Panchayat Election 2021: अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी, दिए गए कई निर्देश
डुमरी कटसरी प्रखंड में 30 सितंबर से शुरू होगा नामांकन। फोटो- जागरण

शिवहर, जासं। Sheohar Panchayat Election 2021:जिले में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। डुमरी कटसरी प्रखंड में 30 सितंबर से नामांकन की शुरूआत होगी। इसके मद्देनजर अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों के बीच जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया। इसके तहत जिला परिषद के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी लाल देवराम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भगवती शरण तिवारी, अभियंता भवन प्रमंडल बृजेश सहायक, सहायक निदेशक उद्यान सुजीत कुमार व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पिपराही मनीष कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। एसडीओ ने कहा कि, कार्यपालक पदाधिकारी व् कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में उपस्थित रहकर उम्मीदवारों से नाम निर्देशन प्रपत्र प्राप्त करेंगे।

अनुमंडल कार्यालय में फैसिलेशन सेंटर 29 सितंबर से प्रारंभ होकर सभी चरणों के नाम निर्देशन कार्य समाप्त होने तक कार्यरत रहेगा। जिसके वरीय प्रभार में सहायक निदेशक उद्यान सुजीत कुमार रहेंगे।

सहायक अभियंता भवन प्रमंडल को डिजीटाईशन कोषांग के वरीय प्रभार में रहने की जिम्मेवारी दी गई है। बैठक में एसडीपीओ संजय कुमार पांडे समेत सभी अधिकारी उपस्थित थे। उधर एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी ने बताया कि, जिले में पांचवें चरण में डुमरी कटसरी प्रखंड से पंचायत चुनाव की शुरूआत होगी। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां जारी है। स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान को लेकर अधिकारियों के बीच जिम्मेदारियां बांट दी है। बताया कि, डुमरी कटसरी प्रखंड में 24 अक्टूबर को मतदान होना है। प्रपत्र पांच में सूचना का प्रकाशन 29 सितंबर को किया जाएगा। 30 सितंबर से छह अक्टूबर तक नामांकन। नौ अक्टूबर को स्क्रूटनी, 11 अक्टूबर को नाम वापसी व 11 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 26 व 27 अक्टूबर को मतगणना होगी। पंचायत चुनाव में डुमरी कटसरी के 62 हजार 679 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रखंड में 110 मतदान केंद्र व दो सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। 85 मतदान केंद्र विभिन्न विद्यालयों में अवस्थित है। 25 मतदान केंद्र सामुदायिक भवन, आंबेडकर बैठका, कर्मचारी भवन व पंचायत भवन में स्थित है। 

chat bot
आपका साथी