Sheohar Flood News: बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बहा धनकौल डायवर्सन, आवागमन बाधित

Sheohar Flood Newsमंगलवार की रात हुई तेज बारिश के बाद बागमती पुरानी धार में उफान आ गया। बाढ़ के पानी की तेज बहाव के चलते शिवहर-सीतामढ़ी एनएच 104 के धनकौल बुनियादगंज के पास स्थित डायवर्सन बह गया। डायवर्सन पर दो फीट पानी का तेज बहाव जारी है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:22 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 04:22 PM (IST)
Sheohar Flood News: बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बहा धनकौल डायवर्सन, आवागमन बाधित
शिवहर: शिवहर -सीतामढ़ी एनएच 104 के धनकौल डायवर्सन पर बह रहा बाढ़ का पानी।

शिवहर, जागरण संवाददाता। इलाके में मंगलवार की रात हुई तेज बारिश के बाद बागमती पुरानी धार में उफान आ गया। बाढ़ के पानी की तेज बहाव के चलते शिवहर-सीतामढ़ी एनएच 104 के धनकौल बुनियादगंज के पास स्थित डायवर्सन बह गया। डायवर्सन पर दो से तीन फीट पानी का तेज बहाव जारी रहने से हाईवे पर आवागमन बंद हो गया है। साथ ही बुनियादगंज पुल समेत हाईवे निर्माण पर भी ब्रेक लग गया है। तत्काल शिवहर का सीतामढ़ी से सड़क संपर्क भंग हो गया है। वहीं लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इधर, बारिश की वजह से पहले से ही शिवहर-सीतामढ़ी हाईवे के रसीदपुर डायवर्सन, लक्ष्मीपुर और धनकौल तथा डुब्बाघाट बांध के बीच सड़क में उत्पन्न कीचड़ से वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा था।

 हालांकि, राहत की बात यह कि, बागमती नदी का जलस्तर स्थिर है। जल संसाधन विभाग के अनुसार फिलहाल जलस्तर स्थिर है। बुधवार की सुबह डुब्बाघाट स्थित रेनगेज में बागमती नदी का जलस्तर 59.54 मीटर दर्ज किया गया। बेलवा घाट, डुब्बाघाट, अदौरी घाट, मोहारी घाट आदि इलाकों में बागमती नदी का जलस्तर स्थिर है। बागमती नदी अब भी खतरे के निशान से 1.74 मीटर नीचे बह रही है। लेकिन नदी, पानी से लबालब भरी है। बाढ़ सुरक्षात्मक और संघर्षात्मक कार्य जारी है। तटबंध मरम्मत का काम भी तेजी से चल रहा है। जल संसाधन विभाग की टीमें कैंप कर रही है।

 प्रशासनिक टीम भी लगातार जलस्तर और तटबंधों पर नजर बनाए हुए है। उधर, बागमती नदी के किनारे बसे पुरनहिया प्रखंड के अदौरी, बराही, खैरा पहाड़ी, दोस्तिया ,कटैया, आसोपुर व बैरिया, पिपराही प्रखंड के पकडी बकटपुर, धनकौल, इनरवा, सिंगरहिया, माधोपुर, दोस्तियां, रतनपुर, उकनी, परसौनी बैज, देकुली धर्मपुर, मोहारी व कोपगढ आदि दर्जनों गांवों के लोग बाढ़ की आशंका से दहशतजदा है। बताते चलें कि, बागमती पुरानी धार पिपराही, रीगा, बेलसंड और रून्नीसैदपुर तक बहती है। सामान्य दिनों में नदी सूखी रहती है। लेकिन बारिश के बाद यह नदी बागमती नदी के साथ मिलकर कहर बरपाती है।

chat bot
आपका साथी