समस्तीपुर में बोले शाहनवाज हुसैन, देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों की पहली पसंद बन चुका है बिहार

Samastipur News सूबे के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में बन चुका है औद्योगिक वातावरण तेजी से कार्य हो रहेे हैं। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा देश में महंगाई बढ़ी है तो कम भी होगी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:49 PM (IST)
समस्तीपुर में बोले शाहनवाज हुसैन, देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों की पहली पसंद बन चुका है बिहार
समस्‍तीपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन। जागरण

समस्तीपुर, जासं।  सूबे के उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में अब औद्योगिकरण का वातावरण बन चुका है। दुनिया की कोई भी ताकत अब बिहार को औद्योगीकरण से नहीं रोक सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अब आगे की ओर तेजी से बढ रहा है। पिछले छह-सात महीने में ही बिहार में 34 हजार करोड़ से ज्यादा का पूंजी निवेश हुआ है। वे रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों की पहली पसंद बिहार बन चुका है। यही वजह है कि कोरोना काल में भी बिहार में देश के अन्य राज्यों से कहीं ज्यादा पूंजी निवेश हुआ। हमारी सरकार का कमिटमेंट उद्योग और रोजगार को लेकर है, जिस दिशा में हम आगे बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इथेनॉल उत्पादन को लेकर 30 हजार करोड़ से अधिक का प्रस्ताव अब तक आ चुका हैं। बिहार सरकार टेक्सटाइल पॉलिसी पर काम कर रही है। हमने कई राज्यों का दौरा भी इसको लेकर किया है। आने वाले समय में बिहार में टेक्सटाइल उद्योग लगेंगे। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में भी उद्योग धंधे स्थापित किए जाएंगे। इसको लेकर जमीन अधिग्रहण करने के लिए कहा गया है। बियाडा जमीन खरीदने को लेकर विचार कर रही है। उद्योग लगाने के लिए बहुत सारे लोग जमीन देने को तैयार भी हैं। मंत्री ने एक सवाल के जबाव में यह भी कहा कि जिन लोगों ने उद्योग लगाने के लिए बियाडा से जमीन ले रखी है और अब तक उद्योग नहीं लगाए हैं, उन्हें जमीन छोड़नी होगी। देश में बढ रही महंगाई पर पूछे गए एक सवाल के जबाव में मंत्री ने कहा कि महंगाई बढी है तो कम भी होगी। कोरोना के कारण उद्योग धंधे, कल-कारखाने, होटल, पर्यटन आदि बंद रहे।

जब कोरोना का प्रकोप हुआ उस समय एक मास्क तक भारत में नहीं था। हम चीन पर आश्रित थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने मास्क, पीपीई किट से लेकर अन्य जरूरी चीजों का उत्पादन देश में शुरू कराया। इतने कम समय में भारत को इन चीजों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के कारण आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है। कोरोना काम में हमने आमलोगों को ऑक्सीजन पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मंत्री ने यह भी कहा कि बिहार सरकार पूरे पांच साल अपना कार्यकाल पूरा करेगी। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमरन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गुप्ता, पूर्व विधायक प्रो. शील कुमार राय, विमला सिंह, शशिकांत आनंद, मणि प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी