एंटीजन किट की कालाबाजारी में सात नामजद, पांच को भेजा जेल

सदर अस्पताल से कालाबाजारी के लिए गायब की गई एंटीजन किट के मामले में सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार समेत सात लोगों के खिलाफ सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 01:41 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 01:41 AM (IST)
एंटीजन किट की कालाबाजारी में सात नामजद, पांच को भेजा जेल
एंटीजन किट की कालाबाजारी में सात नामजद, पांच को भेजा जेल

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल से कालाबाजारी के लिए गायब की गई एंटीजन किट के मामले में सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार समेत सात लोगों के खिलाफ सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में गिरफ्तार पांच लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले मे सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार व सरैया के लैब टेक्नीशियन अभिषेक कुमार की तलाश जारी है। बताते चलें कि सकरा थाने में पुलिस ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सकरा के सुस्ता गांव के अशोक ठाकुर के घर पर एंटीजन किट छुपाकर रखने की बात प्रकाश में आई थी। सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसमें सदर अस्पताल में पदस्थापित लैब टेक्नीशियन राजापाकड़ थाना क्षेत्र के लव कुमार व घर में रखी गई एंटीजन किट, साबुन, सैनिटाइजर, ग्लब्स भारी मात्रा में बरामद किया गया। लव के बयान पर ही सदर अस्पताल में पदस्थापित शहर के माड़ीपुर निवासी दीपक कुमार, भगवानपुर निवासी आनंद कुमार, बलिगांव थाना के बेलादम निवासी मिथिलेश कुमार, सकरा रेफरल अस्पताल में पदस्थापित लैब टेक्नीशियन नालंदा जिला के मिलत निवासी अवधेश कुमार की गिरफ्तारी हुई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार का नेटवर्क पूरे जिले में फैला है। प्रवीण कुमार सकरा में स्वास्थ्य प्रबंधक पद पर काफी दिनों तक रहे हैं। पुलिस सकरा मे उनके कार्यकाल की भी समीक्षा कर रही है। पुलिस प्रवीण कुमार की बैकहिस्ट्री को खंगाल रही है।

chat bot
आपका साथी