Coronavirus Muzaffarpur Update: मुजफ्फरपुर के वरीय प्रशासनिक अधिकारी संक्रमित, संपर्क में आए कर्मियों के लिए गए नमूने

समाहरणालय परिसर की विभिन्न शाखाओं में मचा रहा हड़कंप कई कर्मी हुए होम क्वारंटाइन। डीएम ने कहा- स्थिति सामान्य कंटेनमेंट जोन बनाने या दफ्तर बंद करने की नहीं है जरूरत।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:49 PM (IST)
Coronavirus Muzaffarpur Update: मुजफ्फरपुर के वरीय प्रशासनिक अधिकारी संक्रमित, संपर्क में आए कर्मियों के लिए गए नमूने
Coronavirus Muzaffarpur Update: मुजफ्फरपुर के वरीय प्रशासनिक अधिकारी संक्रमित, संपर्क में आए कर्मियों के लिए गए नमूने

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Coronavirus Muzaffarpur Update: एक वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी संक्रमित हो गए हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी शाखा से जुड़े सभी कर्मियों के नमूने लिए गए। मेडिकल टीम ने नमूनों को जांच के लिए भेजा है। जानकारी मिलने के बाद समाहरणालय परिसर की विभिन्न शाखाओं में हड़कंप मचा रहा। बताते हैं कि कई कर्मी होम क्वारंटाइन हो गए हैं। वहीं संक्रमित अधिकारी इलाज करा रहे हैं। इधर, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एक अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नजदीकी संपर्क में आए कर्मियों को चिह्नित कर सैंपल लिए गए हैं। स्थिति सामान्य है। इसलिए कंटेनमेंट जोन बनाने या दफ्तर बंद करने की जरूरत नहीं है। 

उत्तर बिहार में 40 मरीज  मिले, एक की मौत 

उत्तर बिहार के चार जिलों में शुक्रवार को 40 कोरोना मरीज मिले। जबकि, एक की मौत हो गई। नए मरीजों में मधुबनी के 15, समस्तीपुर के 18, सीतामढ़ी के छह और शिवहर के एक बैंककर्मी हैं। इसकी पुष्टि संबंधित जिला प्रशासन ने की है। वहीं, पश्चिम चंपारण के कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान पटना के आइजीआइएमएस में हो गई। वह नौतन प्रखंड के नकटी पटेरवा गांव का था। किडनी रोग से पहले से संक्रमित था।

chat bot
आपका साथी