बिहार विश्वविद्यालय पुरुष फुटबॉल टीम का चयन, अखिल भारतीय अंतर विवि प्रतियोगिता में भाग लेगी टीम

West Champaran चयनित सभी 24 खिलाड़ियों को नरकटियागंज में दिया जा रहा प्रशिक्षण कलिंगा विश्वविद्यालय उड़ीसा में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेगी विश्वविद्यालय की यह टीम। तैयारी में जुटे हैं चयन‍ित ख‍िलाड़ ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 03:25 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 03:25 PM (IST)
बिहार विश्वविद्यालय पुरुष फुटबॉल टीम का चयन, अखिल भारतीय अंतर विवि प्रतियोगिता में भाग लेगी टीम
फुटबॉल प्रत‍ियोग‍िता के ल‍िए चयन‍ित फुटबॉल ख‍िलाड़ी। जागरण

पश्चिम चंपारण, जासं। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पुरुष फुटबॉल टीम का चयन कर लिया गया है। जिले के नरकटियागंज में आयोजित विभिन्न महाविद्यालयों के बीच प्रतियोगिता के बाद टीम में 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। विश्वविद्यालय की यह टीम कलिंगा विश्वविद्यालय उड़ीसा में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेगी। बिहार विश्वविद्यालय टीम का चयन टीपी वर्मा महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से की गई, जिसमें गोयनका कॉलेज, साइंस कॉलेज सीतामढी,  रामेश्वर सिंह कालेज, एलएस कालेज, आर्ट्स कॉलेज पीजी विभाग मुजफ्फरपुर, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, एमजेके कॉलेज, भूतनाथ कालेज, बीबीएन कालेज, टीपी वर्मा कालेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में शामिल रहेंगे। मौके पर प्राचार्य डॉ विमल वर्मा, खेल निदेशक सुनील वर्मा, डॉ चंद्रभूषण बैठा, डॉ दुर्बादल भट्टाचार्य, डॉ विकास मंडल, प्रो दशरथ राम, पिटू वर्मा, अतुल कुमार, पूर्व खिलाड़ी प्रशिक्षण संदीप कुमार, सुनील कुमार, रामाशंकर प्रसाद एवं विश्वविद्यालय टीम के प्रशिक्षण विजय प्रताप सिंह की देखरेख पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न्न हुआ।

प्रतियोगिता में छात्रों ने दिया शैक्षिक और बौद्धिक क्षमता का परिचय

गौनाहा। थरुहट के जमुनिया में शनिवार को एक कंप्यूटर संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर बच्चों ने अपनी क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं की शैक्षिक एवं बौद्धिक क्षमता का पता लगाया गया। इससे बच्चों को वार्षिक परीक्षा के लिए भी राह आसान किया गया। कंप्यूटर में शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्रों ने भाग लिया। संचालक सुजित कुमार ने बताया कि विद्यालय के सभी बच्चों को दो टीमों में बांट कर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें द ङ्क्षकग ऑफ लिटिल स्टार्स टीम ने स्टार्स प्लयेर को 3 नंबर से हरा कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। बताया कि दोमाठ गांव के संतोष कुमार ने 29 नंबर लाकर अपने टीम को विजयी बनाया और प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। वही रनर टीम स्टार्स प्लेयर के मधु कुमारी ने 14 नंबर लाकर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। मौके पर लैब टीचर चित्रांकन कुमारी, नीतू कुमारी, किरण कुमारी, दिव्या कुमारी, उदय कुमार, प्रदीप कुमार, आशा कुमारी, सिमरन कुमारी, सिकंदर कुमार, दुर्गेश कुमार, नीतू कुमारी, किरण कुमारी, दिव्या कुमारी, उदय कुमार, प्रदीप कुमार और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी