लॉकडाउन के उल्लंघन पर चटकाए डंडे, वसूला गया जुर्माना

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर दूसरे दिन गुरुवार को भी पुलिस सख्त रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 01:02 AM (IST)
लॉकडाउन के उल्लंघन पर चटकाए डंडे, वसूला गया जुर्माना
लॉकडाउन के उल्लंघन पर चटकाए डंडे, वसूला गया जुर्माना

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर दूसरे दिन गुरुवार को भी पुलिस सख्त रही। विभिन्न थानों की पुलिस ने सुबह 11 बजे के बाद से सड़कों पर अभियान शुरू किया। लॉकडाउन का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों पर डंडे चटकाए। साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला गया।

एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि कोविड-19 से बचाव को निर्धारित मापदंडों का अनुपालन नहीं कर बिना मास्क के घूमने वाले 277 लोगों पर कार्रवाई की गई। इनसे 13,850 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले 205 लोगों का चालान काटा गया। इनसे एक लाख 60 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं सरैया पुलिस अनुमंडल इलाके में एक आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

बताया गया कि डीएसपी पश्चिमी के क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में मास्क नहीं पहनने वालों से 2,150 व बिना काम वाहन से निकले लोगों से 12,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान दो ऑटो व नौ बाइक भी जब्त की गई। पूर्वी डीएसपी के अंतर्गत विभिन्न थानों की पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर 3,900 व बिना काम के वाहनों से घूम रहे लोगों से 27,400 रुपये जुर्माना वसूला। सरैया एसडीपीओ के अंतर्गत विभिन्न थानों की पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर 2,500 व 11 वाहन चालकों से 5,500 रुपये जुर्माना वसूल किया। नगर डीएसपी अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों से मास्क नहीं पहनने पर 5,300 व बिना काम वाहन से निकले लोगों से 66,000 रुपये जुर्माना वसूला गया।

chat bot
आपका साथी