वैशाली सीमा को बांस-बल्ले से किया बंद

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सकरा प्रखंड की डिहूली इश्हाक पंचायत के ग्रामीणों ने ठोस कदम उठाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 01:31 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 01:31 AM (IST)
वैशाली सीमा को बांस-बल्ले से किया बंद
वैशाली सीमा को बांस-बल्ले से किया बंद

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण को देखते हुए सकरा प्रखंड की डिहूली इश्हाक पंचायत के ग्रामीणों ने ठोस कदम उठाया है। ग्रामीणों ने वैशाली सीमा से डिहूली गांव में प्रवेश करने वाले रास्ता को बांस- बल्ला लगाकर बंद कर दिया है। पूर्व प्रमुख अनिल राम के नेतृत्व में महिलाओं ने कहा कि कोरोना की मार से सभी लोग परेशान हैं। पिपरी चौक पर पुलिस रहती है तो पुलिस के भय से लोगों ने शॉर्ट-कर्ट रास्ते के रूप में इस मार्ग का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जबतक सरकार की बंदी है पंचायत में बाहरी लोगों के आवागमन पर रोक रहेगी ताकि गांव के लोग सुरक्षित रह सकें।

पारू में कोरोना संक्रमण बढ़ा, इलाज से परहेज कर रहे चिकित्सक

पारू प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भी लोगों की लापरवाही थमती नहीं दिख रही। अब तो ग्रामीण चिकित्सक भी इलाज से इनकार करने लगे हैं। पैसे के लालच में कुछ दुकानदार लॉकडाउन को प्रभावित करने में लगे हैं। शनिवार को देवरिया थानाध्यक्ष संजय स्वरुप बेवजह घूमने वालों को जमकर हड़काया। जाफरपुर बाजार पर लॉकडाउन का असर भले दिखता हो, लेकिन कुछ दुकानदार चोरी- छिपे दुकानदारी कर रहे हैं। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि वैसे दुकानदारों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। इधर, कोरोना से हो रही लगातार मौतों से लोग सहम गए हैं। बताया गया कि देवरिया थाने के विशुनपुर सरैया चौक स्थित एक होटल संचालक की मौत होने के साथ ही गाव में दहशत का माहौल बन गया है। बताया जाता है कि कि संचालक का दामाद ससुराल आया हुआ था। कोरोना के लक्ष्ण दिखने के बाद अपने गाव लौटते ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद शनिवार को ससुर की मौत ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। वहीं, चांदकेवारी पंचायत के एक गाव में एसकेएमसीएच से युवक का शव आने के साथ ही लोग सहम गए।

chat bot
आपका साथी