मुजफ्फरपुर में बोले विद्वतजन,महापुरुषों की जयंती पर जातिवादी आयोजन शुभ संकेत नहीं

एलएस कालेज सभागार में शुक्रवार को डा.श्रीकृष्ण सिंह सेवा समिति मुजफ्फरपुर की ओर से डा.श्री कृष्ण सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:37 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में बोले विद्वतजन,महापुरुषों की जयंती पर जातिवादी आयोजन शुभ संकेत नहीं
मुजफ्फरपुर में बोले विद्वतजन,महापुरुषों की जयंती पर जातिवादी आयोजन शुभ संकेत नहीं

मुजफ्फरपुर। एलएस कालेज सभागार में शुक्रवार को डा.श्रीकृष्ण सिंह सेवा समिति मुजफ्फरपुर की ओर से डा.श्री कृष्ण सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया गया। डा.श्रीकृष्ण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान जिले से बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को बिहार केसरी मेधा सम्मान व पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शाल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डा.ओम प्रकाश राय ने कहा कि बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह एक व्यक्ति नहीं विचार थे। उनके आदर्श एवं कार्यो को आत्मसात करने की जरूरत है। उनके ही कार्यकाल में 1952 में बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर की नींव रखी गई थी। शिक्षा के मंदिर में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक माहौल बने तभी नया समाज और बेहतर बिहार का सपना पूरा होगा। विशिष्ट वक्ता गांधी शांति प्रतिष्ठान दिल्ली के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बाबू आधुनिक बिहार के निर्माता थे। विशिष्ट अतिथि स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय विचित्र दौर से गुजर रहा है। महापुरुषों की जयंती आज जाति में बांट कर की जा रही है। यह शुभ संकेत नहीं है। श्रीबाबू आम जनता के प्रतिनिधि थे। देश में पहली बार दलितों का मंदिर में प्रवेश श्रीबाबू के प्रयास से ही हुआ। श्री बाबू के पद चिह्नों पर चलकर ही बिहार के गौरव को लौटाया जा सकता है। अध्यक्षता करते हुए डा.अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि श्री बाबू जैसे महापुरुष को भारत रत्न मिलना चाहिए। साथ ही उनकी जीवनी स्कूल और कालेज के पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाना चाहिए। कार्यक्रम में रविद्र प्रसाद, शशि कुमार, सुशील कुमार दास, डा.टीकेडे, अजय शाही, मृत्युंजय दास, संजय ठाकुर, हरे राम मिश्रा, अनिल कुमार, मुकेश त्रिपाठी, बसंत कुमार, लखनलाल, प्रो.राजेश्वर, डा.उमेश श्रीवास्तव, डा.इम्तियाज, डा.नवीन कुमार, डा.ललित किशोर समेत अन्य उपस्थित थे। मंच संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डा.संजय पंकज ने किया।

इन्हें किया गया सम्मानित : बीपीएससी उत्तीर्ण अभ्यर्थी : अभिनव परासर, कुणाल गौरव, मनीषा बेबी, अरविद कुमार, अरविद वर्मा, नूतन किरण, सुशील कुमार दास। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि : जिला पार्षद कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार और विपिन शाही, मुखिया पूजा कुमारी, बबीता देवी, अवधेश प्र.सिंह, रंजना राय, रंजीत राय, गिरीश मिश्रा व विजय मिश्रा।

chat bot
आपका साथी