आज से बदले समय से चलेंगी सप्तक्रांति व बिहार संपर्क क्रांति

जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी है। इससे दरभंगा से खुलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (स्पेशल ट्रेन) व मुजफ्फरपुर से खुलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (विशेष ट्रेन) के समय में परिवर्तन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 02:24 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 02:24 AM (IST)
आज से बदले समय से चलेंगी सप्तक्रांति व बिहार संपर्क क्रांति
आज से बदले समय से चलेंगी सप्तक्रांति व बिहार संपर्क क्रांति

मुजफ्फरपुर। जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी है। इससे दरभंगा से खुलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (स्पेशल ट्रेन) व मुजफ्फरपुर से खुलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (विशेष ट्रेन) के समय में परिवर्तन किया गया। रेलवे बोर्ड के आदेश पर सोनपुर और समस्तीपुर मंडल ने चार दिसंबर से परिवर्तित समय से ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। समस्तीपुर मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक सरस्वतीचंद्र ने बताया कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी गई है। इससे ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। संशोधित समय -सारणी से ट्रेनें चलेंगी। जिसकी सूचना जारी कर दी गई है। चार दिसंबर से दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 02565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (स्पेशल ट्रेन) दरभंगा से सुबह 8.26 बजे प्रस्थान करेगी। समस्तीपुर 9.15 बजे, मुजफ्फरपुर 10.20 बजे, हाजीपुर 11.20बजे , सोनपुर 11.36 बजे, छपरा 12.50बजे , सिवान 1.45 बजे, देवरिया सदर 2.45 बजे, गोरखपुर 3.45 बजे, बादशाहनगर शाम 8.14 बजे, ऐशबाग रात 9.00 बजे, कानपुर सेंट्रल 10.48 बजे होते हुए नई दिल्ली सुबह 5.15 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 02566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (स्पेशल ट्रेन) नई दिल्ली से दोपहर 1.00 बजे खुलेगी। कानपुर सेंट्रल शाम 6.10 बजे, ऐशबाग 8.00 बजे, बादशाहनगर 8.35 बजे, गोरखपुर रात 12.55 बजे, देवरिया सदर रात 1.59 बजे, सिवान रात 02.58, छपरा सुबह 04.18 बजे, सोनपुर 5.24 बजे, हाजीपुर 5.36 बजे, मुजफ्फरपुर सुबह 6.30 बजे, समस्तीपुर सुबह 7.57 बजे होते हुए दरभंगा सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 02557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चार दिसंबर से परिवर्तित समय से चलेगी।02557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस (विशेष ट्रेन) मुजफ्फरपुर से सुबह 11.35 बजे प्रस्थान करेगी। मोतीपुर दोपहर 12.02 बजे, मेहसी दोपहर 12.14 बजे, चकिया दोपहर 12.25 बजे, बापूधाम मोतिहारी दोपहर 12.51 बजे, सगौली दोपहर 1.08 बजे, बेतिया 13.27 बजे, नरकटियागंज 2.15 बजे, बगहा 3.03 बजे, सिसवा बाजार शाम 5.03 बजे, कप्तानगंज शाम 5.24 बजे, गोरखपुर शाम 6.25 बजे, लखनऊ रात 11.35 बजे, मुरादाबाद 4.42 बजे होते हुए आनंद विहार टर्मिनल सुबह 7.40 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर आने वाली 02558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस (विशेष ट्रेन) 5 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2.50 बजे प्रस्थान करेगी। मुरादाबाद शाम 5.37 बजे, लखनऊ 10.45 बजे, गोरखपुर 3.45बजे कप्तानगंज 4.41बजे, सिसवा बाजार 5.04 बजे, बगहा 6.00 बजे, नरकटियागंज 6.47 बजे, बेतिया 7.17 बजे, सगौली 7.38 बजे, बापूधाम मोतिहारी 8.02 बजे, चकिया 08.56 बजे, मेहसी 09.14 बजे, मोतीपुर 09.44 बजे होते हुए मुजफ्फरपुर दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी