Corona Vaccination in Samastipur: कोरोना की रफ्तार के साथ टीकाकरण में समस्तीपुर ने सूबे में किया टॉप

Corona Vaccination in Samastipur राज्य स्तर पर समस्तीपुर जिला ने 24 हजार 118 वैक्सीनेशन करते हुए पहले पायदान पर बनाया स्थान । जिला स्तर पर निर्धारित लक्ष्य के तहत दोगुना से अधिक लोगों को किया गया टीकाकरण।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 04:34 PM (IST)
Corona Vaccination in Samastipur: कोरोना की रफ्तार के साथ टीकाकरण में समस्तीपुर ने सूबे में किया टॉप
कोरोना की रफ्तार के साथ टीकाकरण में समस्तीपुर ने सूबे में किया टॉप ।

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना की रफ्तार दूसरी बार बढऩे से लोग बेचैन हैं। 10 अप्रैल को विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें समस्तीपुर जिला ने राज्य स्तर पर 24 हजार 118 लोगों को वैक्सीनेशन करते पहला स्थान बनाया है। जिला में 22 हजार 99 लोगों को पहला व दो हजार 19 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इसके अलावा पूर्णिया दूसरे, नालंदा तीसरे, पटना चौथे, सारण पांचवें, रोहतास छठे, मुजफ्फरपुर सातवें, पूर्वी चंपारण आठवें, सिवान नौवें और पश्चिम चंपारण 10वें स्थान पर रहा। 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाने का चौथा दौर शुरू हुआ तो टीकाकरण की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

टार्गेट का दोगुना से अधिक किया गया टीकाकरण

जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 10 अप्रैल को 89 सत्र स्थल संचालित किए गए थे। इसमें समस्तीपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत चार व ग्रामीण में पांच केंद्र बनाए गए। यहां पर मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समस्तीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि कुमार गुप्ता और स्वास्थ्य निरीक्षक राजीव रंजन ने अपनी सक्रियता दिखाई। स्वास्थ्य निरीक्षक टीकाकरण कराने के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जिले में टीकाकरण के लिए 10 हजार 900 का टार्गेट दिया गया था। लेकिन विभागीय सक्रियता की वजह से दोगुना से भी अधिक का टीकाकरण किया गया।

इन प्रखंडों में टीकाकरण की यह रही स्थिति

समस्तीपुर शहरी में 930 व ग्रामीण में 1340, उजियारपुर में 1880, रोसड़ा में 1870, दलङ्क्षसहसराय में 1850, सरायरंजन में 1640, कल्याणपुर में 1618, विभूतिपुर में 1340, मोरवा में 1300, वारिसनगर में 1230, हसनपुर में 1210, शिवाजीनगर में 1100, मोहिउद्दीनगर में 1040, विद्यापतिनगर में 870, ङ्क्षसघिया में 860, बिथान में 780, पूसा में 770, खानपुर में 700, ताजपुर में 680, पटोरी में 650 और मोहनपुर में 460 लोगों का टीकाकरण किया गया।

12 हजार से अधिक बुजुर्गों ने ली वैक्सीन

सदर अस्पताल समेत जिले के 89 केंद्रों पर शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण किया गया। इसमें कुल 24,118 लोगों का टीकाकरण किया गया। शनिवार को विशेष अभियान के तहत वैक्सीन केंद्र की संख्या में इजाफा किया गया था। इसमें सबसे अधिक 60 वर्ष से अधिक उम्र के 10,854 बुजुर्गों ने पहली व 1283 ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इसके अलावा 45 से 59 वर्ष के लोगों में 11,242 ने पहली व 482 ने दूसरी डोज की वैक्सीन ली। वहीं फ्रंटलाइन वर्करों में दो ने पहली व 147 ने दूसरी और स्वास्थ्य कर्मियों में एक ने पहली व 107 ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। 

chat bot
आपका साथी