Samastipur Panchayat Election 2021: चुनाव लड़ने के लिए शिक्षिका ने दिया त्यागपत्र

लगमा निवासी देवेन्द्र राय की पत्नी रामकुमारी देवी ने बताया कि वह अपनी स्वेच्छा से त्याग पत्र दी है। अब वे सरायरंजन प्रखंड के मुसापुर पंचायत से बतौर मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगी। शिक्षिका के पति देवेन्द्र राय 2001 से 2006 तक मुसापुर पंचायत के मुखिया रह चुके हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:34 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:34 AM (IST)
Samastipur Panchayat Election 2021: चुनाव लड़ने के लिए शिक्षिका ने दिया त्यागपत्र
सरायरंजन प्रखंड के मुसापुर की रहने वाली है शिक्षिका।

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। पंचायत चुनाव लड़ने की इच्छुक सहायक शिक्षिका रामकुमारी देवी ने अपने त्यागपत्र दे दिया है। वह रमैया भदैया मध्य विद्यालय में कार्यरत थीं। अपना त्याग पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को दी। जिसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्वीकृति प्रदान कर दी। त्यागपत्र में कहा गया है कि वह पंचायत चुनाव लड़ना चाहती है। जिस कारण वह अपना त्याग पत्र सौंप रही है। इस बाबत लगमा निवासी देवेन्द्र राय की पत्नी रामकुमारी देवी ने बताया कि वह अपनी स्वेच्छा से त्याग पत्र दी है। अब वे सरायरंजन प्रखंड के मुसापुर पंचायत से बतौर मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगी। बताते चलें कि उक्त शिक्षिका के पति देवेन्द्र राय 2001 से 2006 तक मुसापुर पंचायत के मुखिया रह चुके हैं। 

परवान चढ़ा चुनाव प्रचार, घर-घर दे रहे दस्तक

24 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दी है। घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है। सुबह से देर शाम तक चौक-चौराहे से लेकर चाय-पान की दुकानों तक में सिर्फ पंचायत चुनाव की ही चर्चा हो रही है। लोग चाय की चुस्की के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों का रुझान बढ़ाने की कोशिश करते हैं। वहीं, प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहें हैं। महिला उम्मीदवार भी देर शाम तक मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांग रही है। मतदाता किसी प्रत्याशी को नाराज नहीं कर रहे हैं। जो भी प्रत्याशी उनके दरवाजे पर पहुंच रहे हैं, उन्हें आश्वासन जरूर देते हैं। यही वजह है कि सभी प्रत्याशी अपनी जीत अभी से ही सुनिश्चित बता रहे हैं। 

प्रत्याशी के पति पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

मुशहरी, संस : प्रखंड की मझौली खेतल पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के पति पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए लोगों ने चुनाव आयोग बिहार, डीएम, एसडीओ पूर्वी, बीडीओ, सीओ से मेल पर शिकायत की है। प्रभारी अंचल निरीक्षक सह आदर्श आचार संहिता प्रभारी अभिषेक कुमार प्रज्ञा ने बताया कि उनके पास किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी