Samastipur News: रंगोली हमारी संस्कृति की धरोहर, सभी मिलकर करें संरक्षित

महोत्सव की शुरुआत करते हुए प्रधानाचार्या ने कहा कि रंगोली हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर है इसे संरक्षित करना हम सब कर्तव्य है। छात्राओं ने रंग-बिरंगी रंगोली बनाई जिसे निर्णायक मंडल ने बहुत सराहा। महिला कॉलेज में ललित कला प्रतियोगिता में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:20 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:20 AM (IST)
Samastipur News: रंगोली हमारी संस्कृति की धरोहर, सभी मिलकर करें संरक्षित
महिला कॉलेज में ललित कला प्रतियोगिता में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन। फोटो- जागरण

समस्तीपुर, जासं। महिला कॉलेज में आजादी के 75वां अमृत महोत्सव की शुरुआत हुई। शुभारंभ प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने किया। महोत्सव की शुरुआत ललित कला प्रतियोगिता के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता से हुई। महोत्सव की शुरुआत करते हुए प्रधानाचार्या ने कहा कि रंगोली हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर है, इसे संरक्षित करना हम सब कर्तव्य है। छात्राओं ने रंग-बिरंगी रंगोली बनाई जिसे निर्णायक मंडल ने बहुत सराहा। निर्णायक मंडल में प्रो. चित्रा मलिक, प्रो. उषा चौधरी, प्रो. बिंदा कुमारी, प्रो. नीता मेहता, डॉ. आकांक्षा उपाध्याय एवं डॉक्टर फरहत जबीन थी। भाग लेने वाली छात्राओं में खुशी झा, भारती कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, नीतू कुमारी, रितु कुमारी, शिवांगी सिंह, नेहा चांद, नीमत परवीन, कंचन कुमारी, शालू कुमारी, मधु कुमारी, मनीषा कुमारी, अंजली कुमारी और ज्योति कुमारी ने भाग लिया। पुरस्कार की घोषणा वार्षिकोत्सव के दिन की जाएगी। मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

दैनिक जीवन में आत्म सुरक्षा के गुर की मिली जानकारी

मोहनपुर प्रखंड स्थित जीएमआरडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेलकूद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सप्ताह भर चलने वाले आत्म साक्षात्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र गोल्डन जुबली सभागार में प्रधानाचार्य डॉ. रमेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉ. लक्ष्मण यादव ने किया। स्वागत भाषण वरिष्ठ शिक्षक व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. रामागर प्रसाद ने किया। बीज भाषण क्रीड़ा पदाधिकारी सह प्रशिक्षण के आयोजन सचिव डॉ. संजीत लाल ने दिया। अपने तकनीकी सम्बोधन में कर्राटे एसोसिएशन ऑफ समस्तीपुर के प्रेसीडेंट दीपक कुमार मल्लिक ने आत्म सुरक्षा के कई गुर बताते हुए इसका दैनिक जीवन में महत्व के बारे में बताया । मौके पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ.अफशां बानो, प्रो.स्वाति राय, प्रो. दिनेश प्रसाद, डॉ. सूर्यप्रताप, डॉ. उदय कुमार, दीनानाथ साहू, रामदयाल राय, रत्नेश कुमार, मंजू देवी, मनीष कुमार, राघवेंद्र , राजेशनंदन, संजय, ब्रजेश, अजय, पिंटू, आदर्श,बबलू, अनामिका, सुजाता, विकास, अपर्णा, गुड्डू, रविंद्र, रणधीर, ब्यूटी, रामरूप मोहन आदि ने भाग लिया। 

chat bot
आपका साथी