Samastipur: कोरोना संकट में सहायता चाहिए तो इन नंबरों पर करें फोन, मिलेगा यथासंभव निदान

कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर समस्तीपुर भाजपा जिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। आमलोगों को सहूलियत पहुंचाने का करेंगे काम

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:54 PM (IST)
Samastipur:  कोरोना संकट में सहायता चाहिए तो इन नंबरों पर करें फोन, मिलेगा यथासंभव निदान
कोरोना संक्रमण से संबंध‍ित सहायता के ल‍िए करें फोन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

समस्तीपुर, जासं। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कोरोना महामारी के समय राज्य सरकार की व्यवस्थाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं जिला वासियों को कोविड-19 से संबंधित सहायता प्रदान करने के लिए जिला कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा की सुबह 8:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक जिले के लोग इस नंबर पर फोन करके कोविड-19 से संबंधित किसी भी परेशानी को बताकर उसका यथासंभव निदान पा सकते हैं।

जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के द्वारा भी एक हेल्पलाइन नंबर जिला के लिए जारी किया गया है, जिससे लोगों की समस्याओं का निदान किया जा सके। कोरोना के पहली लहर के समय पिछले साल एकमात्र भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ही आमजनों तक सहायता पहुंचाने का काम किया गया था। इस बार की स्थिति को देखते हुए कार्यकर्ता अपना ध्यान रखें और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए फोन के माध्यम से ही आमजन तक सरकार के द्वारा जारी की गई सारी सहूलियत को पहुंचाने का काम करें।

बूथ अध्यक्षों से अपील करते हुए उन्होंने कहा की हमारा बूथ, कोरोना मुक्त अभियान के तहत अपने बूथ के लोगों से कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह करें एवं अपने समाज को इस महामारी से बचाने का काम करें। समस्तीपुर जिले के लिए प्रदेश के द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 6200826286 है। जबकि भाजपा जिला के द्वारा जारी किया गया नंबर इस प्रकार है 99052-19495, 94720-18855, 75492-14123, 70041-07698, 98011-63220, 95704-56666, 72819-66430 है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी।

प्रतिदिन कोरोना मरीजों से बात कर जानकारी लेगा कॉल सेंटर

 जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को कोरोना को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डीएम ने कहा कि कोविड कॉल सेंटर-सह- हेल्पलाइन कोषांग प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों का दूरभाष से उनके स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अनुमंडल स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की स्थापना के लिए भवन चिन्हित करेंगे। वहां पर भोजन, बिजली, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए कोविड केयर सेंटर की स्थापना की पहल करेंगे एवं कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर कोविड केयर सेंटर की निगरानी करेंगे। सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित कर अविलंब आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। कोरोना से संबंधित चिकित्सीय परामर्श एवं मरीजों को कोविड किट उपलब्ध है अथवा नहीं, उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर कोविड-19 नियंत्रण कक्ष स्थापित है।

जिला प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष सह कोविड हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया

हेल्पलाइन नंबर- 104, 06274-222331, 06274-222335, 06274-222337, 06274-222338 शामिल है।

chat bot
आपका साथी